पलवल: नगर परिषद में 184 सफाई कर्मचारियों को पालिका पे-रोल पर ले लिया गया है. विधायक दीपक मंगला ने सभी सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए. इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी निकाय मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया. इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से ये मांग चल आ रही थी कि उन्हें पालिका पे-रोल पर लिया जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए, लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी है. दीपक मंगला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पालिका पे-रोल पर लेने से पलवल शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और पलवल साफ और सुदंर शहर बनेगा.
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे थे. सफाई कर्मचारियों की ये मांग थी कि उन्हें ठेके की बजाय पालिका पे-रोल पर लिया जाए. प्रदेश सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए पलवल में 184 सफाई कर्मचारियों को पालिका पे-रोल पर लिया है. सरकार के इस निर्णय से सफाई कर्मचारी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में क्यों है सबसे बेहतर कोरोना रिकवरी रेट, देखिए ये रिपोर्ट
बता दें कि, पलवल के सफाई कर्मचारी काफी लंबे समय से पालिका पे-रोल पर आने की मांग कर रहे थे. इससे पहले वो कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. उनका कहा था कि ठेकेदारी प्रथा से वो काफी परेशान थे. कभी उनको 10 दिन तो कभी 15 दिन के लिए रखा जाता था. नियमित काम ना मिलने से उनको दिक्कत हो रही थी.