ETV Bharat / state

palwal city council election: पलवल में चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए वोटिंग जारी, बारिश ने की वोटिंग की रफ्तार धीमी - Haryana Election News

पलवल नगर परिषद (palwal city council election) और होडल नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव कराए जा रहे हैं. पलवल में 31 वार्डों के पार्षद व चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं होडल 21 वार्डों के पार्षद और चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है.

palwal city council election
पलवल में चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए वोटिंग जारी
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 5:04 PM IST

पलवल: नगर परिषद चुनाव (city council election) के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी हैं. वहीं बारिश के चलते मतदाताओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. पलवल नगर परिषद में और होडल नगर परिषद में पहली बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है.

पलवल नगर परिषद (palwal city council election) और होडल नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव कराए जा रहे हैं. पलवल में 31 वार्डों के पार्षद व चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं होडल 21 वार्डों के पार्षद और चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है. पलवल नगर परिषद की बात करें तो 31 वार्डों में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलवल नगर परिषद में 128591 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 68,621 पुरुष मतदाता हैं और 59,966 महिला मतदाता हैं. 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पलवल नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. वहीं पार्षद सहित कुल 136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पलवल नगर परिषद चुनाव में भाजपा की तरफ से डॉक्टर यशपाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉक्टर नवीन रोहिल्ला, इनेलो की तरफ से करण डागर व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार मैदान में हैं.

पलवल में चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए वोटिंग जारी, बारिश ने की वोटिंग की रफ्तार धीमी
होडल नगर परिषद की बात करें तो होडल नगर परिषद में 21 वार्ड हैं और 44514 मतदाता हैं, जिनमें से 23891 पुरुष मतदाता 20620 महिलाएं हैं और 3 महिला ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. होडल में चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की तरफ से लखनलाल आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय मित्तल व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भूषण सोरोत मैदान में हैं.मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र के अंदर केवल उन्हीं को आने दिया जा रहा है जो केवल वोट डालने के लिए आ रहे हैं. उनके वोटर कार्ड या आधार कार्ड चेक करने के बाद ही मतदान केंद्र में उनको प्रवेश दिया जा रहा है. होडल में पलवल में मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 7 डीएसपी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 23 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं और करीब 11 सौ पुलिस के जवान सुरक्षा संभाल रहे हैं. दोनों क्षेत्रों में 44 बूथ संवेदनशील और 76 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं जहां पर अतिरिक्त फोर्स लगायी गई है.

पलवल: नगर परिषद चुनाव (city council election) के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी हैं. वहीं बारिश के चलते मतदाताओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. पलवल नगर परिषद में और होडल नगर परिषद में पहली बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है.

पलवल नगर परिषद (palwal city council election) और होडल नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव कराए जा रहे हैं. पलवल में 31 वार्डों के पार्षद व चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं होडल 21 वार्डों के पार्षद और चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है. पलवल नगर परिषद की बात करें तो 31 वार्डों में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलवल नगर परिषद में 128591 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 68,621 पुरुष मतदाता हैं और 59,966 महिला मतदाता हैं. 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पलवल नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. वहीं पार्षद सहित कुल 136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पलवल नगर परिषद चुनाव में भाजपा की तरफ से डॉक्टर यशपाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉक्टर नवीन रोहिल्ला, इनेलो की तरफ से करण डागर व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार मैदान में हैं.

पलवल में चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए वोटिंग जारी, बारिश ने की वोटिंग की रफ्तार धीमी
होडल नगर परिषद की बात करें तो होडल नगर परिषद में 21 वार्ड हैं और 44514 मतदाता हैं, जिनमें से 23891 पुरुष मतदाता 20620 महिलाएं हैं और 3 महिला ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. होडल में चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की तरफ से लखनलाल आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय मित्तल व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भूषण सोरोत मैदान में हैं.मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र के अंदर केवल उन्हीं को आने दिया जा रहा है जो केवल वोट डालने के लिए आ रहे हैं. उनके वोटर कार्ड या आधार कार्ड चेक करने के बाद ही मतदान केंद्र में उनको प्रवेश दिया जा रहा है. होडल में पलवल में मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 7 डीएसपी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 23 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं और करीब 11 सौ पुलिस के जवान सुरक्षा संभाल रहे हैं. दोनों क्षेत्रों में 44 बूथ संवेदनशील और 76 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं जहां पर अतिरिक्त फोर्स लगायी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.