ETV Bharat / state

पलवल अनाज मंड़ी में शुरू हुई सरसों की खरीद, प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध - पलवल

किसानों को परेशानी से बचाने के पलवल प्रशासन ने रोस्टर तैयार किया है. इससे मंडी में ज्यादा भीड़ नहीं होगी किसान अपने दिन के अनुसार सरसों बेच सकेंगे.

मंड़ी में लगे सरसों के ढेर
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 7:50 AM IST

पलवल: अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है. हैफेड़ खरीद एजेंसी द्वारा सरसों की खरीद की रही है. मंडी सैक्ट्री इंद्रपाल ने किसानों से सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लाने की अपील की है. जिससे किसानों को सरसों की खरीद में कोई रूकावट न आए और किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके.

इंद्रपाल, अनाज मंडी सेक्रेटरी

शुक्रवार को पलवल के गांव असावटी, लाडपुर, मदकौला, ककडीपुर, गोपीखेरा, जलाहका, कटेसरा, कुरारा, सहापुर, डाडौता, रामपुर खोर के किसानों की फसल खरीदी जाएगी. होडल के गांव बापतोली, कारवां, भुलवाना, काची खेड़ा, होडल, पारली तथा हसनपुर ब्लॉक में रामगढ, भैडौली, माहौली, मुरतजाबाद, वाली मोहम्मदपुर, फतेनगर और हथीन ब्लॉक में खौकियाका, पुठली, बीच्छपुर के किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी.

अगर किसी कारणवश सरसों की फसल की मंडी में नहीं बिकी हो या शेष रह गई हो तो किसान 6 अप्रैल को सरसों की फसल बेच सकता है. उन्होंने बताया कि मंडी में केवल उन्हीं किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी जिन्होंने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है.


पलवल जिले में 715 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है. जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है वो किसान प्राईवेट में सरसों की फसल को बेचें. किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए. हैफड खरीद एजेंसी के मापदंडों के अनुसार केवल आठ प्रतिशत की नमी पाए जाने पर ही खरीद की जाएगी. इससे अधिक नमी होने पर खरीद नहीं की जाएगी.

पलवल: अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है. हैफेड़ खरीद एजेंसी द्वारा सरसों की खरीद की रही है. मंडी सैक्ट्री इंद्रपाल ने किसानों से सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लाने की अपील की है. जिससे किसानों को सरसों की खरीद में कोई रूकावट न आए और किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके.

इंद्रपाल, अनाज मंडी सेक्रेटरी

शुक्रवार को पलवल के गांव असावटी, लाडपुर, मदकौला, ककडीपुर, गोपीखेरा, जलाहका, कटेसरा, कुरारा, सहापुर, डाडौता, रामपुर खोर के किसानों की फसल खरीदी जाएगी. होडल के गांव बापतोली, कारवां, भुलवाना, काची खेड़ा, होडल, पारली तथा हसनपुर ब्लॉक में रामगढ, भैडौली, माहौली, मुरतजाबाद, वाली मोहम्मदपुर, फतेनगर और हथीन ब्लॉक में खौकियाका, पुठली, बीच्छपुर के किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी.

अगर किसी कारणवश सरसों की फसल की मंडी में नहीं बिकी हो या शेष रह गई हो तो किसान 6 अप्रैल को सरसों की फसल बेच सकता है. उन्होंने बताया कि मंडी में केवल उन्हीं किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी जिन्होंने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है.


पलवल जिले में 715 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है. जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है वो किसान प्राईवेट में सरसों की फसल को बेचें. किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए. हैफड खरीद एजेंसी के मापदंडों के अनुसार केवल आठ प्रतिशत की नमी पाए जाने पर ही खरीद की जाएगी. इससे अधिक नमी होने पर खरीद नहीं की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 28 Mar, 2019, 14:20
Subject: 28_3_palwal_sarso kharid_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





 
script ==============================

एंकर : पलवल,  अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है। हैफेड़ खरीद एजेंसी द्वारा सरसों की खरीद की जाएगी। मंडी सैक्ट्री इंद्रपाल ने किसानों से अपील करते हुए सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए ताकि सरसों की खरीद में कोई रूकावट न आए और किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके। 

वीओं : मंडी सैक्ट्री इंद्रपाल ने बताया कि मार्किट कमेटी पलवल में सरसों की खरीद के लिए रोस्टर बनाया गया है। रोस्टर के अनुसार वीरवार को पलवल के गांव कलवाका, पारौली, हाजीपुर, गदपुरी, सोफता, हरफली, देवली, जटौला, डुडंसा, मैदापुर के किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी। होडल ब्लॉक के मरौली, बांसवा, भिडूकी, पैगलतू, गौडोता, खिरबी, हसनपुर ब्लॉक में सहनौली, लीखी, खांबी, डराना, घसैरा, मच्छीपुर, मढनाका, मंडौरी,जैनपुर के किसानों की सरसों की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार शुक्रवार को पलवल के गांव असावटी, लाडपुर, मदकौला, ककडीपुर, गोपीखेरा, जलाहका, कटेसरा, कुरारा, सहापुर, डाडौता, रामपुर खोर के किसानों की फसल खरीदी जाएगी। होडल के गांव बापतोली,कारवां, भुलवाना,काची खेड़ा,होडल,पारली तथा हसनपुर ब्लॉक में रामगढ,भैडौली, माहौली, मुरतजाबाद,वाली मोहम्मदपुर,फतेनगर और हथीन ब्लॉक में खौकियाका,पुठली,बीच्छपुर के किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी। यदि किसी कारणवश सरसों की फसल की मंडी में नहीं बिकी हो या शेष रह गई हो तो किसान 6 अप्रैल को सरसों की फसल बेच सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी में केवल उन्हीं किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है। पलवल जिले में 715 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है। जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है वो किसान प्राईवेट में सरसों की फसल को बेचें। किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए। हैफड खरीद एजेंसी के मापदंडों के अनुसार केवल आठ प्रतिशत की नमी पाए जाने पर ही खरीद की जाएगी। इससे अधिक नमी होने पर खरीद नहीं की जाएगी। 


बाइट : इंद्रपाल सैक्ट्री अनाज मंडी पलवल फाइल नं 2

Last Updated : Mar 29, 2019, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.