पलवल: हरियाणा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जिला न्यायिक परिसर पलवल से लीगल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मोबाइल वैन का उद्देश्य लोगों को कानून के प्रति जागरुक करना है.
जागरुकता अभियान का शुभारंभ
इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के निर्देशन पर हुआ. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा भी मौजूद थे.
इन लोगों को मिलेगा इस अभियान का फायदा
इस अभियान के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी और मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी. इस अभियान के तहत वहीं लोग इसका फायदा उठा सकेंगे जिनकी सालाना आय तीन लाख रूपए से कम हो या अगर आप पिछड़े,अनुसूचित जाति व जनजाति से आदि. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों को भी कानूनी सेवा लेने का अधिकार होगा. जो व्यक्ति न्यायिक हिरासत है वह भी कानूनी सेवा प्राप्त कर सकेगा.
ग्रामीणों को जागरुक करना उद्देश्य
इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि पलवल के सभी ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा. यह मोबाइल वैन एक महीने तक जिले के सभी गांवों का दौरा करेगी.