पलवल: जिले में मिशन इंद्रधनुष को ध्यान में रखते हुए नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष 2 अभियान चलाया जाएगा. जिसके अंर्तगत नियमित टीकाकरण से छूटे नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं को यूर्निवर्सल टीकाकरण किया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत वक्त-वक्त पर 12 प्रकार की वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों को से दूर रखा जा सके.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा की ओर से संचालित मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है. जिसमें देश के 272 जिलों में चलाया जाएगा.
'3 महीने चलेगा इंद्रधनुष अभियान-2'
प्रदेश में पलवल व नूहं जिलों में यह अभियान फिर से चलाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग पलवल की तरफ से सार्थक प्रयास किए गए थे. इसी प्रकार मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 2 दिसम्बर से लेकर मार्च 2020 तक चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:फिर फूटा सीएम खट्टर के सिर हार का ठीकरा, ओपी धनखड़ ने भी जन आशीर्वाद यात्रा को बताया हार की वजह
'मिशान सफल करने के लिए 478 टीमें बनाई'
चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा के मुताबिक मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए 478 टीमें बनाई गई है, जिसमें से 273 टीमें हथीन ब्लॉक में होगी.
'4 हजार व 668 गर्भवती महिलाओं का होगा टीकारण'
वहीं अधिकारी का कहना है कि हथीन ब्लॉक में लगभग 5 हजार 205 बच्चों व 668 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष को शतप्रतिशत तक सफल बनाने के लिए टीकाकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मिशन इंद्रधुनष को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:1962 रेजांगला युद्ध के जांबाज का सम्मान, योद्धा की वीर गाथा सुन विद्यार्थियों में भरा जोश