पलवल: जिले में लोगों को बिजली जाने की सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी. इसके लिए जिला बिजली विभाग ने एक योजना बनाई है. योजना के तहत लोगों को मैसेज भेजकर बताया जाएगा कि उनके क्षेत्र में कितनी देर तक पावर कट रहेगा.
बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान ने बताया कि जिले में जगह-जगह पर बिजली की लाइनों में कमी आने पर बिजली को दुरुस्त करने के लिए बार-बार पावर कट लगाए जाते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को इन पावर कटों का पता नहीं होता और विभाग में बिजली जाने की बार-बार शिकायत करते थे और पूछते हैं कि बिजली कब आएगी.
उपभोक्ताओं को बिजली जाने के बाद कोई असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने मैसेज योजना तैयार की है. ताकि मैसेज द्वारा उपभोक्ताओं को बताया जा सके कि उनके क्षेत्र में या उनके फीडर पर कितने घंटे बिजली बंद रहेगी. उपभोक्ता को ये भी बताया जाएगा कि किस कारण से बिजली का कट लगाया गया है. इसकी सूचना मैसेज द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाएगी. ये जानकारी ऊर्जा मित्र मोबाइल एप से दी जाएगी.
सांगवान ने बताया कि इससे बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी बार-बार विभाग में फोन नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जब भी कहीं पर बिजली की लाइन में कोई दिक्कत होगी तो उस क्षेत्र में पावर कट लगाया जाएगा और इस पावर कट की सूचना क्षेत्र में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को मैसेज पर दी जाएगी. ताकि उनको ये पता चल सके कि 1 या 2 घंटे बाद उनके क्षेत्र में बिजली आएगी और बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में लाइनों पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन