पलवल: जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. हथीन के एक गांव की रहने वाली विधवा भाभी को उसके देवर ने ही हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी देवर पहले भी कई बार उसके साथ गलत काम कर चुका है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो विधवा है और 2 जून की रात जब वो घर में सोई थी, तब रात के करीब 2 बजे उसका देवर घर में घुस आया. पीड़िता चिल्लाई भी लेकिन रात होने की वजह से किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है, लेकिन वो लाज शर्म के कारण चुप रही. आरोपी जब अपनी आदत से बाज नहीं आया तो उसने पुलिस को शिकायत दी.
ये भी पढ़िए: बछड़ी से कुकर्म करने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से पीपीई किट पहन हुआ फरार
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपी देवर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.