पलवल: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पृथला से धतीर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा भी मौजूद रहे.
कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जर्जर सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की थी. जिसका आज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 6 किलोमीटर लंबाई वाली इस सड़क को दोनों तरफ से करीब 1.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए 7 करोड़ 16 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विकास करने की पूरी गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में विकास कार्यों के लिए धन राशि लेने के लिए सरपंच मंत्रियों के आगे पीछे दौड़ते थे. उसके बाद भी उन्हें धन राशि नहीं दी जाती थी. लेकिन भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद: शिक्षा के क्षेत्र में जिले को मिली बड़ी सौगात, नेहरु कॉलेज में नई बिल्डिंग का किया गया शिलान्यास
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण नीति के तहत किसानों को करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया है. किसानों की फसल खराब होने पर किसानों को फसलों का मुआवजा भी दिया गया है. सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार और दूसरी सरकारों के विकास कार्यो की तुलना अवश्य करें. इस मौके पर राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को मनोहर सरकार द्वारा पांच सालों में किए गए विकास कार्यों की बुकलेट भी भेंट की.