पलवल: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को होडल शहर और गांवों में दौरा कर 13 करोड़ 32 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में किए गए विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक समान विकास हुआ है.
हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान के लिए काम किए गए हैं. भाजपा सरकार में सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई गई और उन्हें लागू भी किया गया है. केंद्र सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए के कलंक को हटाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर ही ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसले सरकार ने लिए हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनका 30 साल का चुनावी राजनीतिक जीवन हो चुका है. पहली बार हरियाणा में ये देख रहा हूं कि विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कई चुनावों में देखा कि विपक्ष उनके सामने खड़ा रहता था और चुनावों की तैयारी में लगा रहता था, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने विपक्ष दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है.