अंबाला: हरियाणा के कई इलाकों में लगातार दोन दिन हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. रविवार सुबह से ही अंबाला में कोहरा छा गया. जिसके चलते वाहन की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. वाहन चालकों को कोहरे के कारण वाहन चलाने में परेशानी आ रही है. हालांकि किसान बारिश और कोहरे से काफी खुश हैं. बारिश के बाद अब कोहरा फसलों के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है. खासकर गेहूं के लिए कोहरा और ठंड वरदान है. वहीं, बढ़ती ठंड के बीच लोग अलाव का सहारा लेते भी नजर आए. वहीं, कई जगहों पर भारी बरसात के चलते किसानों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है.
ठंड ने बदले हालात: बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बारिश होने से अंबाला का एक्यूआई लेवल भी काफी सुधर गया है. आज मौसम में धुंध बढ़ती हुई दिखाई दी. जिससे हाईवे पर वाहन चालकों ने लाइट जलाकर वाहन चलाए. वहीं, कुछ लोग आग सेकते भी दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जिससे कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. इसलिए आग सेक कर गुजारा करना पड़ रहा है.
राज्य में ठंड का थर्ड डिग्री: लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बरसात से धुंध पड़ने लगी है. जिससे उनके कामकाज प्रभावित हो रही है. शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. हरियाणा में इन दिनों ठंड का थर्ड डिग्री यानी ट्रिपल अटैक शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 29 दिसंबर से हवा बदलेगी और उत्तरी इलाके में ठंड पूरा जोर दिखाएगी. जिससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देगी सरकार, सीएम बोले- किसान भाई ना करें चिंता
ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि से सरसों-गेहूं की फसलों को बड़ा नुकसान, मुआवजे की मांग कर रहे किसान