ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड प्रचंड...फसलों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान, अलाव का सहारा लेते नजर आए लोग - FALLING TEMPERATURE IN HARYANA

हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

Falling temperature in Haryana
Falling temperature in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 4:35 PM IST

नूंह: हरियाणा में 2 दिन पहले बरसात और ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ने से गर्म वस्तुओं की डिमांड बाजार में अचानक बढ़ गई है. खानपान की वस्तुओं की बात करें या शरीर में कपड़ा इत्यादि की बात करें तो गर्म वस्तुओं की दुकानों पर इन दिनों अचानक भीड़ देखने को मिल रही है. भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद से लगातार पारा गिर रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है.

गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूरी: जानकारी के मुताबिक, चिकन, अंडा, मूंगफली, गजक इत्यादि वस्तुओं के अलावा जर्सी, जैकेट, शॉल इत्यादि वस्तुओं के अलावा जूते इत्यादि की डिमांड बढ़ गई है. बरसात होने के बाद पारा एकदम से लुढ़क गया है. दिन में भी ठंड का सितम जारी है. अलाव के सहारे लोग अपना समय बिता रहे हैं. कुल मिलाकर जिस धुंध वाली ठंड का लोगों को इंतजार था, वह जबरदस्त सितम ढाए हुए हैं. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इस ठंड से किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं. किसानों की फसलों के लिए ठंड काफी फायदेमंद मानी जा रही है.

तापमान में गिरावट: रात के समय बहुत कम लोगों की आवाजाही हो रही है. चिकित्सक डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि अपने आप को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्तुओं का सेवन करना जरूरी है. गर्म कपड़े पहनना जरूरी है. तभी अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है. क्योंकि न केवल नूंह जिले में ओलावृष्टि और बरसात हुई है, बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है.

Falling temperature in Haryana (Etv Bharat)

प्रचंड ठंड में सावधान: वहीं, पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी ओलावृष्टि के चलते ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लिहाजा सावधानी बरतना काफी जरुरी है. बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा. ताकि वे भी स्वस्थ रहे और ठंड से कोई दिक्कत न हो. वहीं, गर्म कपड़ों की सेल करने वाले दुकानदारों का भी इंतजार खत्म हो गया है. उनके चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं. ग्राहक भी जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि से सरसों-गेहूं की फसलों को बड़ा नुकसान, मुआवजे की मांग कर रहे किसान

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, कोहरे ने वाहन चालकों की बढ़ाई टेंशन

नूंह: हरियाणा में 2 दिन पहले बरसात और ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ने से गर्म वस्तुओं की डिमांड बाजार में अचानक बढ़ गई है. खानपान की वस्तुओं की बात करें या शरीर में कपड़ा इत्यादि की बात करें तो गर्म वस्तुओं की दुकानों पर इन दिनों अचानक भीड़ देखने को मिल रही है. भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद से लगातार पारा गिर रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है.

गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूरी: जानकारी के मुताबिक, चिकन, अंडा, मूंगफली, गजक इत्यादि वस्तुओं के अलावा जर्सी, जैकेट, शॉल इत्यादि वस्तुओं के अलावा जूते इत्यादि की डिमांड बढ़ गई है. बरसात होने के बाद पारा एकदम से लुढ़क गया है. दिन में भी ठंड का सितम जारी है. अलाव के सहारे लोग अपना समय बिता रहे हैं. कुल मिलाकर जिस धुंध वाली ठंड का लोगों को इंतजार था, वह जबरदस्त सितम ढाए हुए हैं. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इस ठंड से किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं. किसानों की फसलों के लिए ठंड काफी फायदेमंद मानी जा रही है.

तापमान में गिरावट: रात के समय बहुत कम लोगों की आवाजाही हो रही है. चिकित्सक डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि अपने आप को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्तुओं का सेवन करना जरूरी है. गर्म कपड़े पहनना जरूरी है. तभी अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है. क्योंकि न केवल नूंह जिले में ओलावृष्टि और बरसात हुई है, बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है.

Falling temperature in Haryana (Etv Bharat)

प्रचंड ठंड में सावधान: वहीं, पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी ओलावृष्टि के चलते ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लिहाजा सावधानी बरतना काफी जरुरी है. बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा. ताकि वे भी स्वस्थ रहे और ठंड से कोई दिक्कत न हो. वहीं, गर्म कपड़ों की सेल करने वाले दुकानदारों का भी इंतजार खत्म हो गया है. उनके चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं. ग्राहक भी जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि से सरसों-गेहूं की फसलों को बड़ा नुकसान, मुआवजे की मांग कर रहे किसान

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, कोहरे ने वाहन चालकों की बढ़ाई टेंशन

Last Updated : Dec 29, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.