पलवल: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि अध्यादेश देश के अन्नदाता को सशक्त,आत्मनिर्भर और किसानों की आय को दोगुणा करने में कारगर साबित होगें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कृषि अध्यादेश बिल पारित कर किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. लेकिन विपक्षी पार्टीयों द्वारा कृषि अध्यादेशों को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है.
कृष्णपाल गुर्जर ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह ध्रतराष्ट्र अपने नालायक बेटे को राजगद्दी पर बैठाना चाहता था. उसी तरह सोनिया गांधी कोई न कोई भ्रम फैलाकर अपने अयोग्य बेटे को देश की राजगद्दी पर बैठाना चाहती है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को पलवल के हुड्डा सेक्टर दो स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीन डागर भी मौजूद रहे.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान दुखी और परेशान था. एनडीए की सरकार ने किसान हित में अनेक फैसले लिए. जिनमें किसान सम्मान निधि योजना, शोयल हेल्थ कार्ड जारी करना, सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचाना, देश भर में 10 हजार एफपीओ खोलना और एमएसपी को बढ़ाने का कार्य शामिल है.
ये भी पढ़ें: अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान
उन्होंने कहा कि कृषि अध्यादेशों को लागू होने से मंडियों की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा. बल्कि किसानों को फसल बेचने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है. देश के किसानों को बंधनों से मुक्ति दिलाने का कार्य किया गया है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक फसलों के दामों में बढ़ोत्तरी करने का कार्य किया है.