ETV Bharat / state

पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी - JJP candidate harsh kumar in palwal

जेजेपी उम्मीदवार हर्ष कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र हथीन पहुंचे. वहां दर्जनों गावों का दौरा कर लोगों से जेजेपी को वोट देने की अपील की.

जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:48 AM IST

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच हथीन विधानसभा से जेजेपी उम्मीदवार हर्ष कुमार ने दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से जेजेपी को वोट देने की अपील की.

बीजेपी को बताया समस्या खड़ी करने वाली पार्टी

हर्ष कुमार ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने जो समस्याएं खड़ी की हैं, उसको जेजेपी दूर करेगी. हर्ष कुमार ने कहा कि जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है. उसे देखकर उन्हें पूरा विश्वास और यकीन हो गया है कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने वाली है. आने वाला समय क्षेत्र की जनता के लिए खुशहाली लाएगा.

जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने किया चुनाव प्रचार, देखें वीडियो

'लूट और झूठ की राजनीति का होने वाला है अंत'

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हथीन के साथ-साथ प्रदेश में लूट और झूठ की राजनीति का अंत होने वाला है. प्रदेश में ताऊ देवीलाल के विचारों का राज बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस खट्टर सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

लोगों से मांगा समर्थन

इस दौरान हर्ष कुमार ने लोगों से जेजेपी को चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की और साथ 16 अक्टूबर को हथीन में होने वाली जननायक जनता पार्टी के नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की रैली में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.

21 अक्टूबर को वोटिंग

प्रदेश में आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी जाने- मुख्यमंत्री का चौटाला परिवार पर तंज, कहा- 'जो लोग दबंगई चलाते थे वो जेल में हैं

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच हथीन विधानसभा से जेजेपी उम्मीदवार हर्ष कुमार ने दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से जेजेपी को वोट देने की अपील की.

बीजेपी को बताया समस्या खड़ी करने वाली पार्टी

हर्ष कुमार ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने जो समस्याएं खड़ी की हैं, उसको जेजेपी दूर करेगी. हर्ष कुमार ने कहा कि जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है. उसे देखकर उन्हें पूरा विश्वास और यकीन हो गया है कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने वाली है. आने वाला समय क्षेत्र की जनता के लिए खुशहाली लाएगा.

जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने किया चुनाव प्रचार, देखें वीडियो

'लूट और झूठ की राजनीति का होने वाला है अंत'

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हथीन के साथ-साथ प्रदेश में लूट और झूठ की राजनीति का अंत होने वाला है. प्रदेश में ताऊ देवीलाल के विचारों का राज बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस खट्टर सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

लोगों से मांगा समर्थन

इस दौरान हर्ष कुमार ने लोगों से जेजेपी को चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की और साथ 16 अक्टूबर को हथीन में होने वाली जननायक जनता पार्टी के नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की रैली में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.

21 अक्टूबर को वोटिंग

प्रदेश में आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी जाने- मुख्यमंत्री का चौटाला परिवार पर तंज, कहा- 'जो लोग दबंगई चलाते थे वो जेल में हैं

Intro:भाजपा प्रत्याशी हार के डर से झूठे समर्थन के बहाने लोगों के वोट ठगना चाहता है- हर्ष कुमार
ऐंकर- हथीन विधानसभा से जजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने दर्जनों गावों का दौरा कर लोगों से जजपा को वोट देने की अपील की। गावों में जगह -जगह जजपा प्रत्याशी हर्ष कुमार का फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया और अपना वोट चाबी के निशान पर देने का वायदा भी किया। इस मोके पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने लोगों से कहा की भाजपा वाले हार के डर से पालों के समर्थन की झूठी बात कर चुनावी स्टंट से आपका वोट ठगना चाहते हैं अब अंग्रेजों का जमाना चला गया है हर कोई अपना वोट किसी को भी देने के लिए स्वतंत्रत है और गुप्त मतदान करता है भाजपा ने केवल समस्या ही समस्या पैदा की हैं हथीन में विकाश नाम की कोई चीज नहीं है। जजपा की सरकार बनने पर वो युवाओं के लिए रोजगार , किसानों के खेतों के लिए पानी और हथीन में विकाश कार्यों की झड़ी लगाने का काम करेंगे

वीओ- हथीन से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष कुमार ने गाँव दुर्गापुर, पौंडरी, रींडका सहित मेव बाहुल्य इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। हर्ष कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है उसे देखकर उन्हें पूरा विश्वास और यकीन हो गया है की प्रदेश में जजपा की सरकार बनने वाली है और आने वाला समय क्षेत्र की जनता में खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा की बहुत जल्दी हथीन के साथ साथ प्रदेश में लूट और झूट की राजनीति का अंत होने वाला है और प्रदेश में ताऊ देवीलाल के विचारों का राज बनने जा रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा की इस खटटर सरकार ने प्रदेश का बेडा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा की प्रदेश की इस जनविरोधी खटटर सरकार ने केवल पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में लोगों को जाति और धर्मों में बांटकर हमारे भाईचारे को खराब किया है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केवल सरकार ने लोगों को आपस में लड़ाकर गुमराह किया है। लेकिन जनता इस चुनाव में खटटर सरकार की कारगुजारियों का वोट की चोट से जबाब देने के लिए तैयार बैठी है और समय आने पर चाबी का निसान दबाकर जजपा को विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही यह परिणाम है की सरकार के मंत्रियों का उनके हलकों में जनता विरोध कर रही है। उन्होंने कहा की भाजपा की तर्ज पर हथीन से भाजपा प्रत्याशी और स्थानीय नेता अपनी हार की बौखलाहट में पालों के समर्थन की झूठी बात कर तरह तरह के झूठे प्रचार कर लोगों को गुमराह करने की कोशिस कर रहे हैं लेकिन अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि ये सब चुनावी स्टंट है।
अब अंग्रेजों का जमाना चला गया है जब संयुक्त सरकारें बनती थी और हाथ उठाकर वोट ली जाती थी अब तो गुप्त मतदान होता है अब इन दबावों में कोई नहीं आता हर कोई अपना वोट अपनी मर्जी से देने के लिए स्वतंत्र है विरोधियों के बहकावे में कोई नहीं आने वाला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की कांग्रेस ने हथीन से एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट देकर भेजा है। जिसके कुशासन को कांग्रेस की सरकार में लोगों ने बड़ी ही करीब से देखा था। किस तरह लोगों से नौकरियों के नाम पर खुली बोली लगाकर पैसों की उगाही की जाती थी। इस दौरान हर्ष कुमार ने लोगों से जजपा को चाबी के नीसान पर वोट देने की अपील की और साथ 16 अक्टूबर को हथीन में होने वाली जननायक जनता पार्टी के नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की रैली में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ मंगल चैयरमेन ,सुभाष कैराका,विजय सरपंच पहाड़ी, बिजेंद्र पूर्व सरपंच दुर्गापुर,हेडमास्टर शिवचरण लाल शर्मा,तेजा पूर्व सरपंच जौहरखेड़ा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

बाईट- हर्ष कुमार , हथीन से जजपा प्रत्याशी, फाइल- 3
Body:hr_pal_03_harsh_kumar_vis_byt_hrc_10002Conclusion:hr_pal_03_harsh_kumar_vis_byt_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.