करनाल: हरियाणा के करनाल में देर रात झुग्गियों में आग लगने से तीन झुग्गियां जलकर राख हो गई. एक झुग्गी में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. सर्दी और बरसात में इस घटना से परिवार के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार रोते-बिलखते हुए बेबस नजर आए. पीड़ित लोगों का कहना है कि उनका सारा सामान, कंबल-रजाई, कपड़े और राशन जलकर राख हो गया है. जिसके चलते पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई है.
3 झुग्गियां जलकर राख: पीड़ितों ने बताया कि शुक्र-शनिवार की रात नरसी विलेज के समीप अज्ञात कारण से झुग्गियों में आग लग गई, जिसमें 3 झुग्गियों में आग ने अपना असर दिखाया. 1 झुग्गी समान सहित जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. जबकि दो साथ लगती 2 अन्य झुग्गियों में भी आग ने अपना कहर बरपाया है. झुग्गियों में रखा कपड़ा, आभूषण एवं राशन आदि जलकर खाक हो गया.
देर रात लगी आग: झुग्गी में रहने वाला परिवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद सो गए. करीब 12 बजे उन्हें पता चला कि झुग्गी से आग के लपटें उठ रही हैं. शोर मचाते हुए परिवार आनन-फानन में बच्चों सहित बाहर निकल गया. इतने में देखा तो आग विकराल रूप ले चुकी थी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने तीन झोपड़ियों को अपनी लपटों में ले लिया था.
पीड़ितों का छलका दर्द: देखते ही देखते आग ने एक झुग्गी के अंदर रखे सामान को खाक में बदल दिया. पीड़ित परिवार से महिला ने रोते हुए बताया कि झुग्गी के अंदर अनाज, खाने-पीने का सामान, कपड़े, चारपाई, कंबल, बिस्तर अन्य जरूरी कागजात रखे थे, जो जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार ने इस हादसे के बाद आमजन से मदद की गुहार लगाई है. हादसे की सूचना के बाद संस्था के लोग मदद के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गजब की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, फसलों के लिए फायदेमंद बरसात
ये भी पढ़ें: हिसार में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, 50 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि