पलवल: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को लेकर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा (Haryana Police increased security) दिया है. पलवल में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के आदेश पर जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अगस्त को फरीदाबाद में तिरंगा फहराएंगे.
वहीं पलवल जिले में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे. गौरतलब है कि किसानों की तरफ से कहा गया है कि वो मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता दिवस वाले दिन झंडा नहीं फहराने देंगे. लिहाजा किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए फरीदाबाद, पलवल और दिल्ली-यूपी से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है. पलवल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के आदेश पर हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के नाके लगाए हैं.
हर वाहन की तलाशी ली जा रही है. पलवल जिला मेवात, यूपी और राजस्थान की सीमाओं से लगता है. इसी को लेकर सभी रास्तों पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके. वहीं दिल्ली में भी स्वतंत्रता दिवस को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गोवा के इस द्वीप पर तिरंगा फहराने का विरोध, नौसेना को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम
सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस के आला अधिकारी दिल्ली से लगी सीमाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों, मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मेट्रो स्टेशन पर सघन जांच कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली में दाखिल होने वाले वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी रखने को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.