ETV Bharat / state

बिजली कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास, AHPC के बैनर तले की नारेबाजी - hindi news

AHPC वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघु सचिवालय में  बिजली कर्मचारियों ने सरकार व अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिजली निगम और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने रोडवेज के समर्थन में भी हड़ताल की थी.

AHPC के बैनर तले बिजली कर्मियों ने की नारेबाजी
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:17 PM IST

पलवल: AHPC वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघु सचिवालय मेंबिजली कर्मचारियों ने सरकार व अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिजली निगम और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने रोडवेज के समर्थन में भी हड़ताल की थी.

AHPC के बैनर तले बिजली कर्मियों ने की नारेबाजी


इस हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे, उनको वो सुविधाएं सरकार की तरफ से दिए जाने का एलान किया जा चुका है, लेकिन उच्च अधिकारियों ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर दी जानी वाली सहुलियतों को विड्रा कर दिया है.

कर्मचारियों ने कहा कि सविंधान के मुताबिक धाराओं में यह है कि कोई भी कर्मचारी अपना नोटिस देने के बाद अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सकता है. साथ ही नारेबाजी कर रहे लोगों ने सरकार पर भी अपनी मांगों को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई, तो 7 मार्च को पंचकूला में मुख्यालय पर धरना देंगे.

पलवल: AHPC वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघु सचिवालय मेंबिजली कर्मचारियों ने सरकार व अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिजली निगम और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने रोडवेज के समर्थन में भी हड़ताल की थी.

AHPC के बैनर तले बिजली कर्मियों ने की नारेबाजी


इस हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे, उनको वो सुविधाएं सरकार की तरफ से दिए जाने का एलान किया जा चुका है, लेकिन उच्च अधिकारियों ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर दी जानी वाली सहुलियतों को विड्रा कर दिया है.

कर्मचारियों ने कहा कि सविंधान के मुताबिक धाराओं में यह है कि कोई भी कर्मचारी अपना नोटिस देने के बाद अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सकता है. साथ ही नारेबाजी कर रहे लोगों ने सरकार पर भी अपनी मांगों को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई, तो 7 मार्च को पंचकूला में मुख्यालय पर धरना देंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 27 Feb, 2019, 14:20
Subject: Fwd: 27_2_hodal_bijali krmchari_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




फ़ाइल ---1 ---http://mbf.me/Dyn9eO
फ़ाइल ---2 ---http://mbf.me/WCozAC


एंकर --- होडल लघुसचिवालय में  बिजली कर्मचारियों ने सरकार व आपने ही उच्य अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और अपनी मांगे न मानने पर बड़ा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी

वीओ ---ऐ एच् पी सी वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघुसचिवालय में  बिजली कर्मचारियों ने सरकार व आपने ही उच्य अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और कहा की बिजली निगम के ऐ सी एस ने व अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने जो तमाम प्रदेश के जिन कर्मचारियों ने जो रोडवेज के समर्थन में हड़ताल की थी और जो हड़ताल पर बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे उनको जो सुविधाए सरकार की तरफ से दी जाती है उनको उच्य अधिकारियो ने अपना तुकलकी फरमान जारी कर विड्रा कर दी है जबकि सविधान के मुताबिक धाराओं में यह है की कोई भी कर्मचारी अपना नोटिस देने के बाद अपनी मांगो को लेकर धरणाप्रदर्शन कर सकता है वही सरकार पर भी अपनी मानगो को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और चेतावनी दी की अगर हमारी मांगे नहीं मणि तो सात मार्च को पंचकूला में मुख्यालय पर धरना देंगे


बाइट ---रमेश चन्द्र जर्नल सेक्टरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.