पलवल: जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट कोविड-19 संक्रमित मरीजों को घर-घर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए संक्रमित मरीजों को http://oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा. उसके बाद जिला रेडक्रॉस की टीम द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी.
महेश मलिक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर जिला प्रशासन द्वारा सरहानीय कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया ये पोर्टल (http://oxygenhry.in) लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस: हरियाणा के इस जिले में बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉइड्स दवाइयां देने पर बैन
उन्होंने बताया कि होम आइसोलेट मरीज पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. जिले में अभी तक पोर्टल के माध्यम से 185 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 70 लोगों को डोर टू डोर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा चुके हैं. मंगलवार सुबह भी गांव कौंडल, जैंदीपुरा मोहल्ला और तुहीराम कॉलोनी में होम आइसोलट मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए.
प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. सुरक्षित हरियाणा अभियान के नियमों का पालन करें. मुहं पर मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें. हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से साफ करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप