पलवल ट्रैफिक चालान ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी वसूले गए चालान की रकम का 90 प्रतिशत हिस्सा डकार गए. आरोपियों ने चालान का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही महकमे के खाते में जमा करवाया. पुलिस इस गबन की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जब जांच की गई तो पता चला कि पुलिसकर्मियों ने चालान का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही महकमे के खाते में जमा करवाया.
पलवल ट्रैफिक डीएसपी संदीप मोर ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने ई-चालान की 3 करोड़ 23 लाख 19 हजार 650 रुपये का गबन किया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने नियमों की जानकारी होने के बावजूद अपने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी पैसों को निजी खातों में जमा कराकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी 2018 से 2021 तक यहां पोस्टिड थे. इसी दौरान उन्होंने इस वारदात को अंदाम दिया.
जिसके चलते दोनों आरोपियों जनक और ओमबीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी जनक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरा आरोपी ओमबीर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी के अनुसार मामले की जांच अभी जारी है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के आरोपी से ये भी पता लगाया जाएगा कि उसने गबन की गई राशि को कहां खर्च किया है और कौन लोग उसके साथ शामिल थे. इस सब के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.