पलवल: जिले के तुमसरा गांव के कुख्यात बदमाश अजय गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने नीमका जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया, अजय गुर्जर पर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में रंगदारी मांगने, फायरिंग करने और हत्या का प्रयास समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं.
राजस्थान पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौान अजय गुर्जर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि कई राज्यों में अपराध की वारदातों में गुर्जर शामिल रहा है..
राजस्थान पुलिस की मानें तो अजय गुर्जर ने बताया कि आगरा हाइवे पर वर्ष 2009 में दोहरे हत्या कांड ब्रज चोधौरी और उसके साथी की हत्या अंडर वर्ल्ड के इशारे पर की थी, जिसके लिए अभी तक कोई वारंट नहीं लगाए गए है. इतना ही नहीं मुंबई के एक बडे राज नेता की हत्या की साजिश भी डी कंपनी के इशारे पर रजने की बात सामने आई है.
बता दें कि पलवल पुलिस ने जब अजय गुर्जर को उसी के गांव से गिरफ्तार किया था तो उस समय अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया था.