ETV Bharat / state

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बोले पूर्व आर्मी कैप्टन, कहा-सरकार कड़ी कार्यवाही करे सच्ची श्रद्धांजलि वही - pulwamaattack

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को  नमन करते हुए  पूर्व आर्मी कैप्टन रहे बी.एस पोसवाल ने कहा कि देश को अब युद्ध के लिए तैयार हो जाना चाहिये.

पूर्व आर्मी  कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 4:03 PM IST

पलवल: पूर्व आर्मी कैप्टन रहे बी.एस पोसवाल ने कहा की हम इस हमले की कड़ी निंदा करते है,उन्होंने ये भी कहा की इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का पुरी हाथ है. कैप्टन ने ये भी कहा की पाकिस्तान अपनी इन ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और ये आगे के लिए शांती का संकेत नहीं है. हमें तुरंत कठोर कदम उठाने की जरुरत है, चाहे हमें पाकिस्तान से युद्ध ही क्यूं ना करना पड़े.

haryana, haryannews, topnews, palwal, pulwamaattack
पूर्व आर्मी कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
undefined

सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा की सरकार को तुरंत कोई कठोर कार्यवाही करनी चाहिये, चाहे वो जंग करके हो या फिर बात-चीत. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरी तरह से उछाला जाए.

पूर्व आर्मी कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
undefined

उन्होंने कहा की वो खुद रविवार के दिन पलवल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंड़ल मार्च निकालेंगे, जिसमें की सभी समाजसेवी संस्थांए हिस्सा लेंगी.

पलवल: पूर्व आर्मी कैप्टन रहे बी.एस पोसवाल ने कहा की हम इस हमले की कड़ी निंदा करते है,उन्होंने ये भी कहा की इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का पुरी हाथ है. कैप्टन ने ये भी कहा की पाकिस्तान अपनी इन ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और ये आगे के लिए शांती का संकेत नहीं है. हमें तुरंत कठोर कदम उठाने की जरुरत है, चाहे हमें पाकिस्तान से युद्ध ही क्यूं ना करना पड़े.

haryana, haryannews, topnews, palwal, pulwamaattack
पूर्व आर्मी कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
undefined

सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा की सरकार को तुरंत कोई कठोर कार्यवाही करनी चाहिये, चाहे वो जंग करके हो या फिर बात-चीत. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरी तरह से उछाला जाए.

पूर्व आर्मी कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
undefined

उन्होंने कहा की वो खुद रविवार के दिन पलवल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंड़ल मार्च निकालेंगे, जिसमें की सभी समाजसेवी संस्थांए हिस्सा लेंगी.






Download link 
https://we.tl/t-D0EpGIOyfy  

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को  नमन करते हुए  पूर्व में आर्मी में कैप्टन रहे bs पोसवाल ने कहा कि देश को अब युद्ध के लिए तैयार हो जाना चाइये, सरकार को अब चुप नही रहना होगा, पाकिस्तान बार बार हमले कर रहा है इस हमले के बाद सरकार  सख्त कदम उठाना होगा, यही सहीदो को सच्ची शिरिद्धाजंलि होगी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.