नूंह: पुन्हाना खंड के नेहदा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे (Youth commits suicide in Nuh) दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ममाले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया माड़ीखेड़ा अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 30 साल का मृतक फखरुद्दीन नेहदा का रहने वाला है. फखरुद्दीन पिछले कई सालों से हैदराबाद में जेसीबी मशीन चलाकर पेट पालन करता था.
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही वह अपने गांव नेहदा आया हुआ था. गांव में मृतक फखरुद्दीन अपने बीवी बच्चों से मिलने आया हुआ था. मृतक के 5 बच्चे हैं. घटना के समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था. बच्चे बाहर खेल रहे थे और पत्नी पानी लेने के लिए घर से बाहर गई हुई थी. जब पत्नी पानी लेकर घर पहुंची तो पति फखरुद्दीन को कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता देखा. पति को इस हालत में देखकर पत्नी बदहवाश हो गई.
आस-पड़ोस के लोग भी मृतक की पत्नी की आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के लिए माडी खेड़ा अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के मुताबिक मृतक फखरुद्दीन की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उसका स्वभाव सभी से मिलनसार था. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच आपस में कुछ विवाद हुआ था, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
परिजनों ने बताया कि मृतक फखरुद्दीन हैदराबाद में जेसीबी मशीन चलाता था. एक महीने पहले ही वह अपने घर आया था. मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों ने कहा फखरुद्दीन के पांच बच्चे हैं और किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.