ETV Bharat / state

229 करोड़ रुपये से बुझेगी नगीना के लोगों की प्यास, 55 गांव को मिलेगा पीने का साफ पानी - nuh nageena block water problem sollution

नूंह के नगीना खंड के लोगों को अब पेयजल की कमी से नहीं जुझना पड़ेगा. हरियाणा सरकार जल जीवन मिशन के तहत यहां के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है.

water-problem-in-nagina-section-of-nuh-will-be-solved-by-jal-jeewan-mission
water-problem-in-nagina-section-of-nuh-will-be-solved-by-jal-jeewan-mission
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:27 PM IST

नूंह: जिले के नगीना खंड में पानी की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत करीब 229 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान ने बताया कि नगीना ब्लॉक में पेयजल की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी. इस खंड में पानी की बिल्कुल नहीं है. नगीना और पिनगवां खंड के गांव बिल्कुल अंतिम छोर पर हैं.

इसलिए जो परियोजनाएं चल रही थी, उनका पानी यहां नहीं पहुंच पा रहा था. विधायक बनते ही मैंने गांव-गांव जाकर हालात देखे और फिर मई 2020 में जनस्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि सरकार से मांग की थी नगीना खंड के गांव के लिए पीने का पानी मुहैया कराया जाए. अब हरियाणा सरकार ने परियोजना के तहत नगीना ब्लॉक के 55 गांवों को सौगात दी है.

229 करोड़ रुपये से बुझेगी नगीना के लोगों की प्यास

यहां बनेंगे पानी के बड़े टैंक

प्रस्तावित परियोजना के तहत पलवल स्थित यमुना से ये पानी ब्लॉक के गांव भादस एमबीएस यानी मैन बूस्टिंग स्टेशन तक लाया जाएगा. इसकी दूसरी 68 किलोमीटर दूरी ज्यादा होने के कारण बहीन में एक एमबीएस और बनाया जाएगा. भादस, उमरा, जलालपुर, (फिरोजपुर) और नगीना में 5 लीटर क्षमता के टैंक बनाए जाएंगे. इसके अलावा प्रस्तावित परियोजना के तहत 22 नए टैंक और बनाए जाएंगे.

ये गांव जिन को मिलेगा लाभ

इस परियोजना का लाभ नगीना ब्लॉक के पिनगवां ब्लॉक के 52 गांव शामिल हैं. जिनमें भादस, उमरा ,नगीना जलालपुर (फिरोजपुर) खानपुरघाटी, बसई, मौहलाका, गंडूरी, गोहाना ,नाई नगला ,बुखारका,पिथुरपुरी,जरगाली, रानीका, पटकापुर, कुलताजपुर , बलाई, झिमरावट, बाजीदपुर, अकलिमपुर समेत कुल 55 गांव शामिल है.

ये भी पढ़ें- पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

विधायक मामन खान इंजीनियर ने हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस बड़ी मांग को पूरा करने पर धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने हमारी मांग को स्वीकृति दी है. हमारे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

नूंह: जिले के नगीना खंड में पानी की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत करीब 229 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान ने बताया कि नगीना ब्लॉक में पेयजल की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी. इस खंड में पानी की बिल्कुल नहीं है. नगीना और पिनगवां खंड के गांव बिल्कुल अंतिम छोर पर हैं.

इसलिए जो परियोजनाएं चल रही थी, उनका पानी यहां नहीं पहुंच पा रहा था. विधायक बनते ही मैंने गांव-गांव जाकर हालात देखे और फिर मई 2020 में जनस्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि सरकार से मांग की थी नगीना खंड के गांव के लिए पीने का पानी मुहैया कराया जाए. अब हरियाणा सरकार ने परियोजना के तहत नगीना ब्लॉक के 55 गांवों को सौगात दी है.

229 करोड़ रुपये से बुझेगी नगीना के लोगों की प्यास

यहां बनेंगे पानी के बड़े टैंक

प्रस्तावित परियोजना के तहत पलवल स्थित यमुना से ये पानी ब्लॉक के गांव भादस एमबीएस यानी मैन बूस्टिंग स्टेशन तक लाया जाएगा. इसकी दूसरी 68 किलोमीटर दूरी ज्यादा होने के कारण बहीन में एक एमबीएस और बनाया जाएगा. भादस, उमरा, जलालपुर, (फिरोजपुर) और नगीना में 5 लीटर क्षमता के टैंक बनाए जाएंगे. इसके अलावा प्रस्तावित परियोजना के तहत 22 नए टैंक और बनाए जाएंगे.

ये गांव जिन को मिलेगा लाभ

इस परियोजना का लाभ नगीना ब्लॉक के पिनगवां ब्लॉक के 52 गांव शामिल हैं. जिनमें भादस, उमरा ,नगीना जलालपुर (फिरोजपुर) खानपुरघाटी, बसई, मौहलाका, गंडूरी, गोहाना ,नाई नगला ,बुखारका,पिथुरपुरी,जरगाली, रानीका, पटकापुर, कुलताजपुर , बलाई, झिमरावट, बाजीदपुर, अकलिमपुर समेत कुल 55 गांव शामिल है.

ये भी पढ़ें- पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

विधायक मामन खान इंजीनियर ने हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस बड़ी मांग को पूरा करने पर धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने हमारी मांग को स्वीकृति दी है. हमारे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.