नूंह: तावडू के बेरी गांव में राजस्थान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. दरअसल रविवार को राजस्थान पुलिस ने बेरी गांव में अपराधी के ठिकाने पर छापेमारी की. लाखों रुपये के लैपटॉप चोरी करने के वांछित अपराधी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही पुलिस कर्मचारी आरोपी को पीसीआर में बैठाकर ले जाने लगे तो 20 से 25 की संख्या में ग्रामीण वहां आए.
जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की और आरोपी की फरार होने में मदद की. राजस्थान पुलिस की शिकायत पर नूंह पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों समेत 40 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. राजस्थान के थाना नसीराबाद जिला अजमेर के सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि तावडू उपमंडल के बेरी गांव निवासी शाहरुख नसीराबाद में दर्ज चोरी और षड्यंत्र रचने के केस में वांछित था.
आरोपी शाहरुख ने एक कंपनी के लाखों रुपये के लैपटॉप वाहन से चुराने की वारदात को राजस्थान में अंजाम दिया था. जिसकी तलाश में राजस्थान पुलिस की एक टीम रविवार को गांव बेरी में पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर कुछ ग्रामीणों की मदद से मकान का गेट खुलवाया. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जब पुलिस कर्मचारी आरोपी को अपने वाहन में बैठाने लगे तो करीब 40 लोग वहां आ गए.
जिनमें बोरी गांव निवासी जलेब खान, अब्दुल्ला, मुफीद, जमशेद, शाद, सद्दाम, गफ्फार, हारून, अली, अशरफ और दो महिलाओं समेत 30 से 40 अन्य लोग शामिल थे. जिन्होंने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी और आरोपी शाहरुख को वहां से भगा दिया. राजस्थान पुलिस के कुछ जवानों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है. राजस्थान पुलिस जवानों ने किसी तरह से वहां से भागकर हमलावरों से अपनी जान बचाई. फिलहाल राजस्थान पुलिस की शिकायत पर नूंह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.