नूंह: कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब लॉकडाउन को 10 दिन बीत चुके हैं. लॉक डाउन अब दसवें दिन में पहुंच गया है. अब लगभग लॉकडाउन का आधा समय बचा है.
लिहाजा पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करने की अपील जनता से की थी. उसमें अब जनता आधी सफलता प्राप्त कर चुकी है, लेकिन इस दौरान तबलीगी जमात की वजह से देश में केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
नूंह जिले में अगर सैकड़ों बाजारों, दुकानों की बात करें तो पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन का पूरा पालन यहां किया जा रहा है. वहीं जैसी ही तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो लघु सचिवालय में आला अधिकारियों की हलचल बढ़ गई, तो स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल बढ़ना लाजमी था.
ये भी पढ़ें- CORONA: परिवार का फर्ज और वर्दी का कर्ज, कुछ ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं पुलिस कर्मी
कुल मिलाकर जिले के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब इस रणनीति में जुटे हुए हैं कि कैसे केसों की संख्या बढ़ने से रोकी जाए. जिन लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है उनका इलाज कैसे बेहतर से बेहतर किया जा सके.
लघु सचिवालय नूह में आला अधिकारियों की गाड़ियों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. गुरुवार तक नूंह जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, इसलिए अधिकारी ज्यादा चिंता में नहीं थे, लेकिन जैसे ही जांच में तीन लोगों को कोरोना की बात सामने आई, तो सभी के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई.