ETV Bharat / state

नूंह के इस छोरे ने मारी बाजी, राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में किया ये कारनामा

दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन सीरिंज व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है. मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने अपने मॉडल को भी शामिल किया. जिसमें छात्र को प्रथम स्थान भी हासिल हुआ है.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:59 PM IST

प्रदर्शनी में अपना मॉडल दिखाता जुनैद

नूंहः जिले के दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन सीरिंज व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है. मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने अपने मॉडल को भी शामिल किया. जिसमें छात्र को प्रथम स्थान भी हासिल हुआ है.

जुनैद द्वारा तैयार किए जेसीबी के मॉडल को प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर जुनैद को एक मेडल, शिल्ड व दो हजार रुपए का नकद इनाम मिला है.

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों से सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया था. जुनैद तावडू स्थित पीसीआई चिल्ड्रन हाउस का छात्र है.

छात्र की इस उपलब्धि पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में डीपीओ नीरू व डीसीपीओ आबिद ने छात्र जुनैद को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

नूंहः जिले के दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन सीरिंज व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है. मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने अपने मॉडल को भी शामिल किया. जिसमें छात्र को प्रथम स्थान भी हासिल हुआ है.

जुनैद द्वारा तैयार किए जेसीबी के मॉडल को प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर जुनैद को एक मेडल, शिल्ड व दो हजार रुपए का नकद इनाम मिला है.

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों से सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया था. जुनैद तावडू स्थित पीसीआई चिल्ड्रन हाउस का छात्र है.

छात्र की इस उपलब्धि पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में डीपीओ नीरू व डीसीपीओ आबिद ने छात्र जुनैद को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- सीरिंज व गत्ते से तैयार किया जेसीबी का मॉडल प्रदेश लेवल पर मिला सम्मान

दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है। मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जुनैद द्वारा तैयार किए जेसीबी के मॉडल को प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर जुनैद को एक मेडल, शिल्ड व दो हजार रुपए का नकद इनाम मिला है। 22 जिलों के सैंकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया, लेकिन सभी को पछाड़ते हुए जुनैद द्वारा तैयार किए मॉडल ने पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। जुनैद तावडू स्थित पीसीआई चिल्ड्रन हाउस का छात्र है। दो दिन पहले ही जुनैद ने जेसीबी हाईड्रोलिक मशीन का मॉडल इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से तैयार किया। जुनैद ने कहा कि अब ट्रक और लिफ्ट का भी इसी प्रकार नया मॉडल तैयार किया जाएगा। जुनैद ने कहा कि पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में डीपीओ नीरू व डीसीपीओ आबिद ने छात्र जुनैद को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाइट ;- आबिद हुसैन डीसीपीओ नूंह।
बाइट ;- जुनैद विद्यार्थी।
बाइट ;- सरिता कर्मचारी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- सीरिंज व गत्ते से तैयार किया जेसीबी का मॉडल प्रदेश लेवल पर मिला सम्मान

दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है। मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जुनैद द्वारा तैयार किए जेसीबी के मॉडल को प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर जुनैद को एक मेडल, शिल्ड व दो हजार रुपए का नकद इनाम मिला है। 22 जिलों के सैंकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया, लेकिन सभी को पछाड़ते हुए जुनैद द्वारा तैयार किए मॉडल ने पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। जुनैद तावडू स्थित पीसीआई चिल्ड्रन हाउस का छात्र है। दो दिन पहले ही जुनैद ने जेसीबी हाईड्रोलिक मशीन का मॉडल इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से तैयार किया। जुनैद ने कहा कि अब ट्रक और लिफ्ट का भी इसी प्रकार नया मॉडल तैयार किया जाएगा। जुनैद ने कहा कि पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में डीपीओ नीरू व डीसीपीओ आबिद ने छात्र जुनैद को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाइट ;- आबिद हुसैन डीसीपीओ नूंह।
बाइट ;- जुनैद विद्यार्थी।
बाइट ;- सरिता कर्मचारी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- सीरिंज व गत्ते से तैयार किया जेसीबी का मॉडल प्रदेश लेवल पर मिला सम्मान

दसवीं के एक छात्र ने इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से जेसीबी मशीन का मॉडल तैयार किया है। मंगलवार को पंचकूला में हुई राज्यस्तीय प्रदर्शनी में छात्र जुनैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जुनैद द्वारा तैयार किए जेसीबी के मॉडल को प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर जुनैद को एक मेडल, शिल्ड व दो हजार रुपए का नकद इनाम मिला है। 22 जिलों के सैंकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया, लेकिन सभी को पछाड़ते हुए जुनैद द्वारा तैयार किए मॉडल ने पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। जुनैद तावडू स्थित पीसीआई चिल्ड्रन हाउस का छात्र है। दो दिन पहले ही जुनैद ने जेसीबी हाईड्रोलिक मशीन का मॉडल इंजेक्शन (सीरिंज) व गत्ते से तैयार किया। जुनैद ने कहा कि अब ट्रक और लिफ्ट का भी इसी प्रकार नया मॉडल तैयार किया जाएगा। जुनैद ने कहा कि पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में डीपीओ नीरू व डीसीपीओ आबिद ने छात्र जुनैद को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाइट ;- आबिद हुसैन डीसीपीओ नूंह।
बाइट ;- जुनैद विद्यार्थी।
बाइट ;- सरिता कर्मचारी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.