नूंह: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज पुन्हाना मौजूदा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री रहीश खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐलान करने से पहले उन्होंने लोगों के साथ पंचायत की. पंचायत के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.
पार्टी के लोगों ने विश्वासघात किया
पत्रकारों से बातचीत में रहीस खान ने कहा कि उनके साथ पार्टी के कुछ लोगों ने विश्वासघात किया है. जिसका पुन्हाना विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही रहीश खान ने 3 अक्टूबर को काफिले के साथ नामांकन करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण
5 साल बीजेपी के लिए किया काम
रहीस खान ने कहा कि पिछले चुनाव में जीतने के बाद क्षेत्र के विकास और लोगों से किए हुए वादों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था नाकि निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए. उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल बीजेपी सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लोगों को जोड़ने का काम किया था, लेकिन पार्टी के कुछ लोगों ने उनको धोखा दिया है.
निर्दलीय लड़कर चुनाव जीतूंगा
रहीश खान ने कहा कि उनकी टिकट जरूर कटी है, लेकिन जनता और समर्थकों के हौसले नहीं कटे हैं. जिनके सहयोग से एक बार फिर निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा का रास्ता तय करूंगा.
नौक्षम चौधरी जमानत नहीं बचा सकेंगी
रहीस खान बोले की टिकट कटने से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी की जमानत तक नहीं बचेगी. रहीस खान के समर्थकों का उनके आवास पर आना जाना लगातार जारी है. रहीस खान का दावा है कि पिछले बार वे महज 3 हजार वोट से जीते थे, लेकिन इस बार 20 हजार वोटों से जीत दर्ज करूंगा.
आपको बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट में नूंह जिले की नूंह से चौधरी जाकिर हुसैन, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद , पुन्हाना से नौक्षम चौधरी को चुनावी रण में उतार है.