नूंह: शनिवार को नूंह में सड़क हादसा (Road Accident in nuh) हो गया. खबर है कि पुलिस के चालान से बचने के लिए डंपर तेज रफ्तार से भाग रहा था. जिसको रोकने के लिए पुलिस ने डंपर के टायर में गोली मार दी. इससे तेज रफ्तार डंपर का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद डंपर ने बच्चे और बुजुर्ग को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ डंपर निजी कंपनी की बस से जा टकराया. जिससे 14 व्यक्ति घायल हो गए, जबकि 4 की हालत गंभीर है.
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम (peoples blocked Gurugram-Alwar National Highway) कर दिया. करीब 5 घंटे तक रोड जाम रहा. बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव तय्यब हुसैन घासेडिया मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
खबर है कि नूंह के नेशनल हाइवे 248ए पर सलम्बा गांव के पास नूंह पुलिस ओवरलोड डंपर के पीछे लगी थी. डंपर में पत्थर लदे थे. चालक ने पुलिस के चालान से बचने के लिए डंपर को तेज दौड़ा दिया. गांव सलंबा के पास पुलिस लाइन के नजदीक नूंह पुलिस ने ओवरलोड डंपर के टायर में गोली मार दी. जिससे की डंपर का संतुलन बिगड़ गया और ये हादसा (major accident in Nuh) हुआ. डंपर निजी कंपनी की बस और दो अन्य वाहनों से टकरा गया.
पुलिस लाइन के पास पर खेल रहे बच्चे और बुजुर्ग को भी इस हादसे की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान 12 साल के अबरार के रूप में हुई है जो सलंबा गांव का रहने वाला था. वहीं दूसरे शख्स का नाम मुनफरीद बताया जा रहा है जो राजस्थान का रहने वाला था. मजदूरी के लिए वो नूंह आया हुआ था. इस हादसे में निजी कंपनी की बस में सवार कर्मचारियों समेत 14 व्यक्तियों को चोटें आई है. जिनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां से 4 को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवक ने लगाई फांसी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
10 घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस प्रशासन और लोगों को बीच सहमति बनी कि दोनों मृतक के परिजनों को डीसी रेट की सरकारी नौकरी और दो-दो लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों का इलाज कराया जाएगा. इसके अलावा जिन पुलिस कर्मचारियों की वजह से हादसा हुआ है, उनके खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP