नूंह: जिले में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में एक हत्या का मामला सामने आया है. मामला रंगाला राजपुर गांव का है, जहां पर दंपति के बीच हुई लड़ाई के बाद लड़की पक्ष के घरवालों ने ससुराल वालों पर ही हमला कर दिया है. इस हमले में एक व्यक्ति के मौत हो गई है.
दरअसल हुआ ये है कि पति-पत्नी के बीच कहासूनी को लकेर पत्नी ने अपने परिजनों की फोन करके बुला लिया था. बुलाने के बाद करीब आठ लोगों ने हमला कर दिया. इस पिटाई के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने ना केवल उनकी पिटाई की, बल्कि घायलों को इलाज भी नहीं करवाने दिया. झगड़े के दौरान चोटिल हुए व्यक्ति ने निजी डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन तब तक उसकी हालत ज्यादा खराब हो चुकी थी और उसने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.
लड़के पक्ष का आरोप है कि ये मौत झगड़े में चोटों लगने की वजह से हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में साजिद की शादी रुस्तम के साथ हुई थी. कुछ दिन पहले साजिद और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद हो गया था. साजिद की पत्नी ने इस घटना के बारे में अपने पिता इलियास को बताया.
ये भी जानें-बहादुरगढ़ से 243 प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई रोडवेज की 8 बसें
आरोप है कि इलियास अपने पुत्रों के अलावा करीब आठ-दस अन्य लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आया और लड़के पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. शिकायत में कहा गया है कि झगड़े लड़के पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे.
एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि उन्हें लिखित शिकायत मृतक के ताऊ इसराइल ने दी है. जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा झगड़ा करने की बात कही गई है. उसी की वजह से ही खालिद की मौत बताई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.