आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सेना और सीआरपीएफ के शहीद परिवारों की अनुग्रह राशि 50 लाख से 1 करोड़ करने पर स्वीकृति दी गई. हिंदी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन 15000 से बढ़ाकर 20000 किया गया. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत पीएम सुरक्षा बीमा योजना एवं अन्य केंद्र सरकार की योजना का प्रीमियम हरियाणा सरकार देती थी. अब इन्हें दयालु योजना में इंक्लूड किया जाएगा. ऐसे परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार होनी चाहिए. दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि पर भी मंथन किया गया. तोशाम, बवानीखेड़ा, नारनौद, हंसी कनीना, हथीन बावल में फसलों को नुकसान की संभावना है. जिला अधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके. अब 10 गुना परीक्षार्थियों को CET पास करने के बाद बुलाया जाएगा.
Haryana Live: चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला, सेना और सीआरपीएफ के शहीद परिवारों की अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ कर 1 करोड़ - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
Published : 16 hours ago
|Updated : 7 hours ago
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
कैबिनेट की बैठक में फैसला
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. पूरे देश ने उन्हें नाम आंखों से विदाई दी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं हुआ फैसला
भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. उसका कारण पार्षदों के कोरम का पूरा ना होना बताया जा रहा है. अगली तिथि प्रशासन के द्वारा तय नहीं की गई है. भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक हैं. अनिता मलिक की कुर्सी को हिलाने के लिए कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. आज इसी को लेकर बैठक थी, लेकिन कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक नहीं हुई और बैठक अगले आदेशों तक टाल दी गई है.
हिसार में कारोबारी से दस लाख रुपये की ठगी
हिसार: साइबर ठगों ने मक्का बेचने के नाम कारोबारी से दस लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. मामले में आरोपी ने मध्यप्रदेश की गुना मंडी में फर्म के कर्मचारी को बुलाया और फिर दुकान पर मक्का दिखाया. उसने मध्य प्रदेश की मंडी से सौ टन मकका लाने के लिए सौदा किया था.
गुरुु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जर्मन और फ्रेंच भाषा सीखने के लिए 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग द्वारा शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन एवं शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर से शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में प्रवीणता प्रदान करना और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार व शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना है. दोनों ही कोर्सों में 60-60 सीटें हैं. इन कोर्सों में दाखिले के लिए 7 जनवरी 2025 की दोपहर 2 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
कैथल में डॉक्टरों की कमी, 149 में से 106 पोस्ट खाली
कैथल जिले में डॉक्टरों की कमी नहीं बल्कि भारी टोटा है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिले की 13 लाख के करीब आबादी पर मात्र 43 सरकारी डॉक्टर हैं. अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. डॉक्टर ना होने के कारण लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मोटा खर्च करके इलाज कराना पड़ रहा है. जिले के सिविल अस्पताल से लेकर सभी उपमंडल अस्पतालों व पीएचसी लेवल पर कुल 149 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं. इनमें से कुल 43 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं. यानी डॉक्टरों की 106 पोस्ट खाली पड़ी हैं.
कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है.
निकाय चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉल रोल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक
चंडीगढ़: शहरी और स्थानीय निकायों में होने वाले चुनाव और उपचुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉल रोल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. इन अधिकारियों के ट्रांसफर करने से पहले राज्य चुनाव आयोग से सरकार को अनुमति लेनी होगी. निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रकिया से जुड़े अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे.
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक
आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. हरियाणा सचिवालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. इस बैठक में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा एजेंडे रखे जाएंगे. हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके अलावा, शिक्षा विभाग में तकनीकी पदों को लेकर सेवा नियमों के साथ कई अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे. प्रदेश में 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जून में इस बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
किसानों के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 33 दिन से अनशन पर बैठे हैं. आज उनसे सुप्रीम कोर्ट बात करेगा. खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़ेंगे.
नूंह से चोरी हुई 6 टन कॉपर से भरी गाड़ी बरामद
नूंह: जिले की सीमा के साथ लगते औद्योगिक नगर भिवाड़ी से गुरुवार देर रात 6 टन कॉपर से भरी एक गाड़ी को सीआईए पुन्हाना की मदद से गांव पटाकपुर की सीमा से बरामद किया है. तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसे बाद में सड़क किनारे छोड़ कर बदमाश कॉपर से भरी गाड़ी को लेकर फरार हो गए.
नूंह में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नूंह जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत नाई नंगला गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पंचायत भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. दरअसल प्रशासन को गांव की पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जिसके चलते रिपोर्ट तैयार कर पंचायत अधिकारी नगीना सुरजीत कुमार को आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा.
जींद में कंटेनर से शराब की 350 पेटियां काबू
जींद सीआईए स्टाफ नरवाना ने हिसार रोड पर कंटेनर को काबू कर उसमें से 350 शराब की पेटियां बरामद की हैं. शराब को पंजाब से तस्करी कर राजस्थान के रास्ते गुजरात स्पलाई किया जाना था. शहर थाना नरवाना पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है.
डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा का कहना है कि सरदार मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पूरा देश डॉ मनमोहन सिंह द्वारा देश देश को दिए गए अनुकरणीय योगदान को हमेशा याद रखेगा.
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का चेकिंग अभियान
गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या/बांग्लादेशियों को चेक किया जा रहा है. झुग्गी झोपड़ियों, कॉलोनियों, होटलों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस टीम ने लोगों से ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लोन की रिकवरी के लिए वो लोगों की फोटो मॉर्फ करके ठगी करते थे. आरोपी की पहचान चरखी दादरी के रहने वाले कपिल और हिसार के सैनीपुरा गांव के रहने वाले हिमांशु के रूप में हुई है.
19 वर्षीय युवक की हत्या मामला: गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम: 19 वर्षीय युवक की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरेपियों से पूछताछ में पता चला है कि मोबाइल फोन को लेकर इनकी युवक से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद चारों ने मिलकर युवक ही हत्या कर दी. मृतक का नाम आशीष था. जो किराए पर ऑटो चलता था.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
कैबिनेट की बैठक में फैसला
आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सेना और सीआरपीएफ के शहीद परिवारों की अनुग्रह राशि 50 लाख से 1 करोड़ करने पर स्वीकृति दी गई. हिंदी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन 15000 से बढ़ाकर 20000 किया गया. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत पीएम सुरक्षा बीमा योजना एवं अन्य केंद्र सरकार की योजना का प्रीमियम हरियाणा सरकार देती थी. अब इन्हें दयालु योजना में इंक्लूड किया जाएगा. ऐसे परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार होनी चाहिए. दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि पर भी मंथन किया गया. तोशाम, बवानीखेड़ा, नारनौद, हंसी कनीना, हथीन बावल में फसलों को नुकसान की संभावना है. जिला अधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके. अब 10 गुना परीक्षार्थियों को CET पास करने के बाद बुलाया जाएगा.
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. पूरे देश ने उन्हें नाम आंखों से विदाई दी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं हुआ फैसला
भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. उसका कारण पार्षदों के कोरम का पूरा ना होना बताया जा रहा है. अगली तिथि प्रशासन के द्वारा तय नहीं की गई है. भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक हैं. अनिता मलिक की कुर्सी को हिलाने के लिए कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. आज इसी को लेकर बैठक थी, लेकिन कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक नहीं हुई और बैठक अगले आदेशों तक टाल दी गई है.
हिसार में कारोबारी से दस लाख रुपये की ठगी
हिसार: साइबर ठगों ने मक्का बेचने के नाम कारोबारी से दस लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. मामले में आरोपी ने मध्यप्रदेश की गुना मंडी में फर्म के कर्मचारी को बुलाया और फिर दुकान पर मक्का दिखाया. उसने मध्य प्रदेश की मंडी से सौ टन मकका लाने के लिए सौदा किया था.
गुरुु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जर्मन और फ्रेंच भाषा सीखने के लिए 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग द्वारा शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन एवं शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर से शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में प्रवीणता प्रदान करना और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार व शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना है. दोनों ही कोर्सों में 60-60 सीटें हैं. इन कोर्सों में दाखिले के लिए 7 जनवरी 2025 की दोपहर 2 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
कैथल में डॉक्टरों की कमी, 149 में से 106 पोस्ट खाली
कैथल जिले में डॉक्टरों की कमी नहीं बल्कि भारी टोटा है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिले की 13 लाख के करीब आबादी पर मात्र 43 सरकारी डॉक्टर हैं. अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. डॉक्टर ना होने के कारण लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मोटा खर्च करके इलाज कराना पड़ रहा है. जिले के सिविल अस्पताल से लेकर सभी उपमंडल अस्पतालों व पीएचसी लेवल पर कुल 149 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं. इनमें से कुल 43 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं. यानी डॉक्टरों की 106 पोस्ट खाली पड़ी हैं.
कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है.
निकाय चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉल रोल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक
चंडीगढ़: शहरी और स्थानीय निकायों में होने वाले चुनाव और उपचुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉल रोल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. इन अधिकारियों के ट्रांसफर करने से पहले राज्य चुनाव आयोग से सरकार को अनुमति लेनी होगी. निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रकिया से जुड़े अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे.
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक
आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. हरियाणा सचिवालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. इस बैठक में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा एजेंडे रखे जाएंगे. हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके अलावा, शिक्षा विभाग में तकनीकी पदों को लेकर सेवा नियमों के साथ कई अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे. प्रदेश में 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जून में इस बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
किसानों के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 33 दिन से अनशन पर बैठे हैं. आज उनसे सुप्रीम कोर्ट बात करेगा. खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़ेंगे.
नूंह से चोरी हुई 6 टन कॉपर से भरी गाड़ी बरामद
नूंह: जिले की सीमा के साथ लगते औद्योगिक नगर भिवाड़ी से गुरुवार देर रात 6 टन कॉपर से भरी एक गाड़ी को सीआईए पुन्हाना की मदद से गांव पटाकपुर की सीमा से बरामद किया है. तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसे बाद में सड़क किनारे छोड़ कर बदमाश कॉपर से भरी गाड़ी को लेकर फरार हो गए.
नूंह में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नूंह जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत नाई नंगला गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पंचायत भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. दरअसल प्रशासन को गांव की पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जिसके चलते रिपोर्ट तैयार कर पंचायत अधिकारी नगीना सुरजीत कुमार को आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा.
जींद में कंटेनर से शराब की 350 पेटियां काबू
जींद सीआईए स्टाफ नरवाना ने हिसार रोड पर कंटेनर को काबू कर उसमें से 350 शराब की पेटियां बरामद की हैं. शराब को पंजाब से तस्करी कर राजस्थान के रास्ते गुजरात स्पलाई किया जाना था. शहर थाना नरवाना पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है.
डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा का कहना है कि सरदार मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पूरा देश डॉ मनमोहन सिंह द्वारा देश देश को दिए गए अनुकरणीय योगदान को हमेशा याद रखेगा.
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का चेकिंग अभियान
गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या/बांग्लादेशियों को चेक किया जा रहा है. झुग्गी झोपड़ियों, कॉलोनियों, होटलों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस टीम ने लोगों से ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लोन की रिकवरी के लिए वो लोगों की फोटो मॉर्फ करके ठगी करते थे. आरोपी की पहचान चरखी दादरी के रहने वाले कपिल और हिसार के सैनीपुरा गांव के रहने वाले हिमांशु के रूप में हुई है.
19 वर्षीय युवक की हत्या मामला: गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम: 19 वर्षीय युवक की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरेपियों से पूछताछ में पता चला है कि मोबाइल फोन को लेकर इनकी युवक से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद चारों ने मिलकर युवक ही हत्या कर दी. मृतक का नाम आशीष था. जो किराए पर ऑटो चलता था.