ETV Bharat / state

जानिए किस मामले में नूंह रोडवेज बना हरियाणा का नंबर वन बस डिपो

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के अनुसार ईंधन बचाने के मामले में नूंह बस डिपो अव्वल स्थान पर है. इस सम्मान के तहत डिपो को 50 हजार रुपये की इनामी राशि दी गई.

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:18 PM IST

nuh roadways bus depot number one in saving fuel in haryana
नूंह रोडवेज

नूंह: नूंह रोडवेड डिपो ने अपने नाम एक खिताब हासिल किया है. पूरे हरियाणा में मेवात के चालक नंबर वन आए है. ये कहना है पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय भारत सरकार की सर्वे का. इस सर्वे के मुताबिक नूंह रोडवेज ईंधन बचाने के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे टॉप है.

नंबर वन नूंह डिपो

दरअसल पूरे प्रदेश में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के द्वारा एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में नूंह रोडवेज के चालक बसों की एवरेज के मामले में सबसे अव्वल रहे. चालकों को इस उपलब्धि के लिए 50 हजार रुपये नकद राशि, शील्ड और प्रशंसा पत्र दिया गया है. प्रदेशभर में ईंधन बचाने में नंबर वन आने पर नूंह डिपो में खुशी का माहौल है.

नूंह रोडवेज बना हरियाणा का नंबर वन बस डिपो, देखें वीडियो

ईंधन बचाने के मामले में हासिल की उपलब्धि

जीएम प्रदीप अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए अपने चालकों को मुबारकबाद दी है. जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. यह आलम तब है, जब नूंह रोडवेज के पास अच्छे दर्जे की बसें ही नहीं हैं. अधिकतर बसें तो परिचालकों की कमी और पुरानी होने के चलते रोड पर चलने लायक नहीं है.

ये भी जाने- लिफ्ट देने के बहाने लड़कियों को बनाता था शिकार, फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा

बस चालकों को मिला श्रेय

जीएम ने बताया की 16 जनवरी को पानीपत रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने बताया कि नूंह डिपो में कुल 89 बसें हैं. जिनमें से करीब 75 बस सड़क पर दौड़ रही है. कुछ बस चालकों की कमी की वजह से नही चल पा रही है. नई बसों से लेकर वॉल्वो बसों से लैस डिपो को भी यहां के चालकों के हुनर ने पीछे छोड़ दिया है.

नूंह: नूंह रोडवेड डिपो ने अपने नाम एक खिताब हासिल किया है. पूरे हरियाणा में मेवात के चालक नंबर वन आए है. ये कहना है पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय भारत सरकार की सर्वे का. इस सर्वे के मुताबिक नूंह रोडवेज ईंधन बचाने के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे टॉप है.

नंबर वन नूंह डिपो

दरअसल पूरे प्रदेश में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के द्वारा एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में नूंह रोडवेज के चालक बसों की एवरेज के मामले में सबसे अव्वल रहे. चालकों को इस उपलब्धि के लिए 50 हजार रुपये नकद राशि, शील्ड और प्रशंसा पत्र दिया गया है. प्रदेशभर में ईंधन बचाने में नंबर वन आने पर नूंह डिपो में खुशी का माहौल है.

नूंह रोडवेज बना हरियाणा का नंबर वन बस डिपो, देखें वीडियो

ईंधन बचाने के मामले में हासिल की उपलब्धि

जीएम प्रदीप अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए अपने चालकों को मुबारकबाद दी है. जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. यह आलम तब है, जब नूंह रोडवेज के पास अच्छे दर्जे की बसें ही नहीं हैं. अधिकतर बसें तो परिचालकों की कमी और पुरानी होने के चलते रोड पर चलने लायक नहीं है.

ये भी जाने- लिफ्ट देने के बहाने लड़कियों को बनाता था शिकार, फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा

बस चालकों को मिला श्रेय

जीएम ने बताया की 16 जनवरी को पानीपत रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने बताया कि नूंह डिपो में कुल 89 बसें हैं. जिनमें से करीब 75 बस सड़क पर दौड़ रही है. कुछ बस चालकों की कमी की वजह से नही चल पा रही है. नई बसों से लेकर वॉल्वो बसों से लैस डिपो को भी यहां के चालकों के हुनर ने पीछे छोड़ दिया है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मेवात के चालक नंबर वन
मेवात के चालक हरियाणा में नंबर वन हैं। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय भारत सरकार की सर्वे में हरियाणा रोडवेज नूह को चलाने वाले चालक ईंधन बचाने में पूरे प्रदेश में नंबर वन रहे हैं । चालकों को इस उपलब्धि के लिए 50 हजार का नकद इनाम शील्ड व प्रशंसा पत्र दिया गया है । प्रदेशभर में ईंधन बचाने में नंबर वन आने पर नूह डिपो में खुशी का माहौल है । जीएम प्रदीप अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए अपने चालकों को मुबारकबाद दी है । जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है । यह आलम तब है , जब रोडवेज नूह के पास अच्छे दर्जे की बसें नहीं हैं। अधिकतर बसें तो परिचालकों की कमी व पुरानी होने के चलते रोड पर चलने लायक नहीं है । Body:जीएम प्रदीप अहलावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के द्वारा कराए गए सर्वे में नूह रोडवेज के चालक बसों की एवरेज के मामले में सबसे अव्वल रहे हैं । उन्होंने बताया की गत 16 जनवरी को पानीपत रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है। जीएम ने बताया कि नूह डिपो में कुल 89 बसें हैं। जिनमें से करीब 75 बस सड़क पर दौड़ रही हैं। कुछ बस चालकों की कमी की वजह से नही चल पा रही हैं। नई बसों से लेकर वॉल्वो बसों से लैस डिपो को भी यहां के चालकों के हुनर ने पीछे छोड़ दिया है।Conclusion:बाइट :- प्रदीप अहलावत जीएम रोडवेज नूह
बाइट ;- इक़बाल यूनियन प्रधान
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.