ETV Bharat / state

CORONA महामारी की जंग में नूंह स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - नूंह डीसी अलआफिया अस्पताल दौरा

नूंह में कोरोना मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसी बीच डीसी पंकज अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा के प्रांगण में पहुंचे और डॉक्टरों से मुलाकात की.

Nuh Health Department Alert in CORONA Epidemic War
Nuh Health Department Alert in CORONA Epidemic War
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:14 AM IST

नूंह: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना को लेकर डीसी पंकज अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा के प्रांगण में पहुंचे.

डीसी पंकज ने पहले डॉक्टरों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और फिर उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि आपको ही लोगों को महामारी से बचाना है. लिहाजा पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाए.

उन्होंने कहा कि पीपीई किट, मास्क जो भी उपकरण है, वो पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा गांवों में स्क्रीनिंग करने जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस के जवान तैनात होंगे. यदि किसी ने भी डॉक्टर या कर्मचारी के साथ बदसलूकी की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी जानें- कोरोना से ठीक हुए युवा से जानें आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है, कैसे करें परहेज?

इसके बाद उपायुक्त पंकज ने स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों एंबुलेंस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की दर्जनों गाड़ियों को अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा प्रांगण से रवाना किया. इसके बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ में पूरा जोश देखने को मिला. उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बुधवार से उन गांव की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी, जिनकी हिस्ट्री तबलीगी जमात के पॉजिटिव आए केसों के साथ जुड़ी है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलग-अलग बांटा जाएगा और टीमें मशीन से लोगों के तापमान की जांच करेगी. जिनमें कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण टीम को जांच में दिखाई देंगे, उनको आइसोलेशन या फिर क्वारेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद करें और जांच के लिए हर व्यक्ति सामने आए.

आपको बता दें कि जिले में अब तक 37 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. उनमें मेवात जिले से भी तीन-चार लोगों का संबंध तबलीगी जमात से था. तबलीगी जमात के साथ-साथ अब स्थानीय लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि होना शुरू हो गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है.

नूंह: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना को लेकर डीसी पंकज अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा के प्रांगण में पहुंचे.

डीसी पंकज ने पहले डॉक्टरों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और फिर उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि आपको ही लोगों को महामारी से बचाना है. लिहाजा पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाए.

उन्होंने कहा कि पीपीई किट, मास्क जो भी उपकरण है, वो पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा गांवों में स्क्रीनिंग करने जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस के जवान तैनात होंगे. यदि किसी ने भी डॉक्टर या कर्मचारी के साथ बदसलूकी की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी जानें- कोरोना से ठीक हुए युवा से जानें आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है, कैसे करें परहेज?

इसके बाद उपायुक्त पंकज ने स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों एंबुलेंस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की दर्जनों गाड़ियों को अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा प्रांगण से रवाना किया. इसके बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ में पूरा जोश देखने को मिला. उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बुधवार से उन गांव की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी, जिनकी हिस्ट्री तबलीगी जमात के पॉजिटिव आए केसों के साथ जुड़ी है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलग-अलग बांटा जाएगा और टीमें मशीन से लोगों के तापमान की जांच करेगी. जिनमें कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण टीम को जांच में दिखाई देंगे, उनको आइसोलेशन या फिर क्वारेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद करें और जांच के लिए हर व्यक्ति सामने आए.

आपको बता दें कि जिले में अब तक 37 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. उनमें मेवात जिले से भी तीन-चार लोगों का संबंध तबलीगी जमात से था. तबलीगी जमात के साथ-साथ अब स्थानीय लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि होना शुरू हो गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.