नूंह: कोरोना के कारण मौत का सिलसिला नूंह जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसका नाम हाकम निवासी रायपुरी उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है.
इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है, जो इलाके के लोगों के लिए चिंता का विषय है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मंगलवार को हाकम निवासी रायपुरी को सांस लेने में तकलीफ थी. उन्होंने बताया कि हाकम मजदूरी का काम करता था. जिसके बाद उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक हाकम को ब्लड प्रेशर की बीमारी भी थी.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन काम ने बढ़ाई चश्मों की डिमांड, कैसे करें आंखों की हिफाजत?
इसके बाद डॉक्टरों ने उसका सैंपल लिया जो कोरोना पॉजिटिव आया. हाकम को बचाने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन अगले ही दिन उसने दम तोड़ दिया. हाकम की मौत के बाद उसके शव को कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब के नूंह शहर में दफनाया गया.
गौरतलब है कि नूंह जिले में कोरोना वायरस 528 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 458 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. नूंह जिले में कोरोना वायरस के अब 59 एक्टिव केस हैं. वहीं जिले में 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.