नूंह: विजिलेंस विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे गृह रक्षी विभाग नूंह के सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह को (Nuh Center Commander Karmbir Singh) गिरफ्तार किया है. कर्मबीर केस दर्ज होने के बाद से पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहा था. कर्मबीर को कोर्ट में पेश कर विजिलेंस विभाग की टीम (Vigilance Department team action) ने एक दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि उससे इस केस के संबंध में पूछताछ की जा सके. होमगार्डकर्मियों ने कर्मबीर को गृह रक्षी विभाग से बर्खाश्त करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार कर्मबीर सिंह वर्ष 2017 - 18 में गृह रक्षी विभाग नूंह में कार्यरत था. उस समय हटाए गए कुछ होमगार्ड के जवानों ने सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. होमगार्डकर्मियों ने बताया था कि कर्मबीर उन्हें जबरन हटाकर नए लोगों को नियुक्त कर रहा है. इसकी आड़ में वह रिश्वत ले रहा है. हटाए गए गृह रक्षी विभाग के जवानों ने इस संबंध में विजिलेंस विभाग को कई वर्ष पहले शिकायत दी थी.
पढ़ें: रेवाड़ी में डबल मर्डर: शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद व्यक्ति ने खुद भी गोली मारकर दी जान
जिसमें उन्होंने कर्मबीर पर लगाए आरोपों को लेकर सबूत भी दिए थे. इन्हीं सबूतों के आधार पर विजिलेंस विभाग नूंह की टीम ने सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह की तलाश कर रही थी. मुकदमा दर्ज होने के करीब 4 वर्ष बाद उसे पलवल से (Karmbir Singh Arrested from Palwal) गिरफ्तार कर लिया गया. इसके गिरफ्तार होने के बाद शिकायतकर्ता गृह रक्षी विभाग के जवानों ने राहत की सांस लेते हुए विजिलेंस विभाग के आला अधिकारियों का आभार जताया है. होमगार्ड जवानों ने कहा कि अब उन्हें इंसाफ मिलता नजर आ रहा है.
पढ़ें: गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग, लूट में कामयाब नहीं हुए तो आरोपियों मारी तीन गोली