नूंह: हरियाणा में बदलते मौसम से किसानों के माथे पर लकीरें आ चुकी हैं. बारिश से सरसों की फसल खराब हो गई हैं. जिससे किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं.
हल्की बूंदाबादी ने किसानों के अरमान भिगो दिए हैं. जी हां, ये किसान मौसम की मार से परेशान हैं. बरसात ने कई जिलों में खासकर पककर तैयार हुई सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. आसमान पर पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं, तो किसान इन बादलों से परेशान है.
कुछ दिनों पहलेकई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ छा तो अब बारिश फसल की बर्बादी काकरण बन रही है.
बता दें, मेवात जिला आर्थिक स्थिति से कमजोर है और लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है.जिले मेंइस बार सरसों कीपैदावार भी अच्छी होने के आसार दिखाई देने लगे थे. पकी हुई फसल पर बरसात होने से किसानों की परेशानी बढ़ना लाजमी है.
आसमान पर बादल छाए होने और हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से अभी मौसम करवट बदल रहा है. किसान कुछ दिन के लिए बरसात से अब तौबा मांग रहा है. बरसात की वजह से सर्दी ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है.