नूंह: गत सोमवार को नूंह जिले के तावडू क्षेत्र कोरोना ने दस्तक दे दी. यहां एक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है. चालक आजादपुर मंडी दिल्ली से लगातार सब्जी लाने का काम करता था. चालक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. जिसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
इसके अलावा उसके संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही इन लोगों को एकांत में रखा गया है. चालक को कोराना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार -मंगलवार को चालक तथा पुलिस जवानों के सैंपल लेने की बात कही.
कोरोना काल में तावडू सब्जी मंडी लगातार खुल रही थी. शायद यही कारण रहा कि आजादपुर मंडी दिल्ली से ये वायरस तावडू शहर तक पहुंचा. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 53 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एक्टिव केसों की संख्या 6 रह गई. इसके अलावा सैंपल लेना का काम लगातार चल रहा है.
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 3758 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 1102 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2656 लोग रखा गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2835 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 2569 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
डॉ. अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में अब 6 केस एक्टिव हैं. 53 मरीजों को अब तक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. अभी भी 207 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में कुल मिलाकर 6 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती है.