नूंह: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नूंह जिले को अच्छी खबर मिली है. रविवार को जिले के तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवाओं का जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए चयन हुआ है. एक साथ कई युवाओं का चयन होने से इलाके में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है. जिले के लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जमकर सराहना कर रहे हैं और जिले के युवाओं को नौकरी देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं.
बता दें कि, रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर की लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में जिले के सबसे पिछड़े पुन्हाना खंड के तकरीबन दर्जनभर युवाओं का चयन हुआ है. पुन्हाना खंड के रावलकी गांव से चार युवकों का जूनियर इंजीनियर के लिए चयन हुआ है. आबादी के लिहाज से ये गांव बेहद छोटा है, लेकिन इस बार इस गांव ने शिक्षा के दम पर जिले में नहीं बल्कि प्रदेश में इस सूची के बाद एक अलग पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने हामी भरी तो सोहना में 400 एकड़ में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क
हालांकि इस छोटे से गांव में अच्छे खासे सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन इस बार इस गांव में जिले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना महामारी के बीच जिले में एक साथ तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवाओं को जेई की नौकरी मिलने से हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जिले के लोग युवाओं को नौकरी देने के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं.