ETV Bharat / state

गुरुग्राम लोकसभा का कांग्रेस और बीजेपी ने विकास नहीं किया: जेजेपी उम्मीदवार

जेजेपी प्रत्याशी महमूद खान ने मेवात का चुनावी दौरा किया. इस दौरान महमूद खान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

लोकसभा प्रत्याशी महमूद खान
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:33 PM IST

नूह: 'आप' और जेजेपी के संयुक्त प्रत्याशी महमूद खान ने नूंह शहर का चुनावी दौरा किया. इस दौरान महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा रहा है.

नूंह को रोजगार और विकास के मामलों में अपना हिस्सा नहीं मिला है. मेवात को रेल, यूनीवर्सिटी तो कभी नहर का पानी दिलाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को बहकाने का काम किया है. लेकिन अब क्षेत्र की आवाज दबने नहीं दी जाएगी. जेजेपी की सरकार बनने पर रेवाड़ी और मेवात का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा.

नूह: 'आप' और जेजेपी के संयुक्त प्रत्याशी महमूद खान ने नूंह शहर का चुनावी दौरा किया. इस दौरान महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा रहा है.

नूंह को रोजगार और विकास के मामलों में अपना हिस्सा नहीं मिला है. मेवात को रेल, यूनीवर्सिटी तो कभी नहर का पानी दिलाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को बहकाने का काम किया है. लेकिन अब क्षेत्र की आवाज दबने नहीं दी जाएगी. जेजेपी की सरकार बनने पर रेवाड़ी और मेवात का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।
गुरुग्राम लोकसभा का कांग्रेस और भाजपा ने नहीं किया विकास :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी

नूह शहर में दौरा करते हुए जजपा व आप पार्टी के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को लेकर पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा है। रोजगार और विकास के मामलों में इस क्षेत्र को अपना हिस्सा नहीं मिला है। मेवात के लोगों को भी कभी रेल की सीटी, कभी यूनिवर्सिटी, कभी नहरी पानी दिलाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने हमेशा बहकाने का काम किया है। अगर पिछली सरकारो मे इस क्षेत्र के लोगो को मिला है तो सिर्फ झूठे सपने व हवाई जुमले । लेकिन अब क्षेत्र की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। जजपा सरकार बनने पर गुरुग्राम के साथ साथ रेवाड़ी और मेवात के क्षेत्र का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा। प्रभारी योगेश शर्मा और जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनकड़ ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में जे जे पी ने डॉक्टर महमूद खान को प्रत्याशी बनाया है जोकि शिक्षित और सुयोग्य है । विदेश में अपने ठाट बाट छोड़कर ये अपनी जन्म भूमि गुडगांव लोकसभा में जीत कर यहां के लोगों का संपूर्ण विकास और सेवा करना चाहते हैं। चाहे मामला शिक्षा और स्वास्थ्य का हो,चाहे मामला रोजगार और सामाजिक विकास का हो, हर क्षेत्र में डॉक्टर महमूद खान का सपना है कि यहां लोग विदेशों में रह रहे लोगों की तरह विकसित होकर स्वावलंबी बने। इसलिए 12 मई को लोकसभा चुनाव में चप्पल के निशान का बटन दबा कर डॉक्टर महमूद खान को विजयी बनाने का कार्य करें।
बाइट :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।Body:संवाददाता नूंह मेवात।
गुरुग्राम लोकसभा का कांग्रेस और भाजपा ने नहीं किया विकास :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी

नूह शहर में दौरा करते हुए जजपा व आप पार्टी के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को लेकर पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा है। रोजगार और विकास के मामलों में इस क्षेत्र को अपना हिस्सा नहीं मिला है। मेवात के लोगों को भी कभी रेल की सीटी, कभी यूनिवर्सिटी, कभी नहरी पानी दिलाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने हमेशा बहकाने का काम किया है। अगर पिछली सरकारो मे इस क्षेत्र के लोगो को मिला है तो सिर्फ झूठे सपने व हवाई जुमले । लेकिन अब क्षेत्र की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। जजपा सरकार बनने पर गुरुग्राम के साथ साथ रेवाड़ी और मेवात के क्षेत्र का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा। प्रभारी योगेश शर्मा और जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनकड़ ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में जे जे पी ने डॉक्टर महमूद खान को प्रत्याशी बनाया है जोकि शिक्षित और सुयोग्य है । विदेश में अपने ठाट बाट छोड़कर ये अपनी जन्म भूमि गुडगांव लोकसभा में जीत कर यहां के लोगों का संपूर्ण विकास और सेवा करना चाहते हैं। चाहे मामला शिक्षा और स्वास्थ्य का हो,चाहे मामला रोजगार और सामाजिक विकास का हो, हर क्षेत्र में डॉक्टर महमूद खान का सपना है कि यहां लोग विदेशों में रह रहे लोगों की तरह विकसित होकर स्वावलंबी बने। इसलिए 12 मई को लोकसभा चुनाव में चप्पल के निशान का बटन दबा कर डॉक्टर महमूद खान को विजयी बनाने का कार्य करें।
बाइट :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।
गुरुग्राम लोकसभा का कांग्रेस और भाजपा ने नहीं किया विकास :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी

नूह शहर में दौरा करते हुए जजपा व आप पार्टी के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को लेकर पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा है। रोजगार और विकास के मामलों में इस क्षेत्र को अपना हिस्सा नहीं मिला है। मेवात के लोगों को भी कभी रेल की सीटी, कभी यूनिवर्सिटी, कभी नहरी पानी दिलाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने हमेशा बहकाने का काम किया है। अगर पिछली सरकारो मे इस क्षेत्र के लोगो को मिला है तो सिर्फ झूठे सपने व हवाई जुमले । लेकिन अब क्षेत्र की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। जजपा सरकार बनने पर गुरुग्राम के साथ साथ रेवाड़ी और मेवात के क्षेत्र का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा। प्रभारी योगेश शर्मा और जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनकड़ ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में जे जे पी ने डॉक्टर महमूद खान को प्रत्याशी बनाया है जोकि शिक्षित और सुयोग्य है । विदेश में अपने ठाट बाट छोड़कर ये अपनी जन्म भूमि गुडगांव लोकसभा में जीत कर यहां के लोगों का संपूर्ण विकास और सेवा करना चाहते हैं। चाहे मामला शिक्षा और स्वास्थ्य का हो,चाहे मामला रोजगार और सामाजिक विकास का हो, हर क्षेत्र में डॉक्टर महमूद खान का सपना है कि यहां लोग विदेशों में रह रहे लोगों की तरह विकसित होकर स्वावलंबी बने। इसलिए 12 मई को लोकसभा चुनाव में चप्पल के निशान का बटन दबा कर डॉक्टर महमूद खान को विजयी बनाने का कार्य करें।
बाइट :- डॉ महमूद खान लोकसभा प्रत्याशी।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.