ETV Bharat / state

नूंह से राहत भरी खबर, रविवार को नहीं हुआ कोरोना के मामलों में इजाफा

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 3:25 PM IST

नूंह में रविवार को राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 48 घंटों में जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. नूंह में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 49 है.

coronavirus update nuh
नूंह से आई राहत भरी खबर, रविवार को नही हुआ कोरोना के मामलों में इजाफा

नूंह: प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है.वहीं प्रदेश में नूंह जिला कोरोना का केंद्र बना हुआ है. जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है.

वहीं रविवार को नूंह जिले से राहत भरी खबर सामने आई है. नूंह में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. पिछले 48 घंटे में कोई नया केस सामने नहीं आने के चलते इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं 57 कोरोना केसों में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

नूंह से राहत भरी खबर, रविवार को नहीं हुआ कोरोना के मामलों में इजाफा

नूंह में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 49 रह गई है. सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित कुछ लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों का संबंध तबलीगी जमात से था. फिलहाल स्वस्थ हुए लोगों को मालब गांव के एकांतवास में 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर रखा गया है.

कोरोना को हराने वाले लोग केरल, साउथ अफ्रीका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नूंह जिले में करीब 2254 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 380 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल सर्विलांस पर 1874 लोगों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 1364 लोगों के सैंपल ले चुका है. जिन्हें जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजा गया है. जिनमें से 1232 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 49 केस एक्टिव हैं. साथ ही 8 मरीजों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं करीब 75 केसों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और अल आफ़िया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में करीब 49 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनमें से करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है.

नूंह: प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है.वहीं प्रदेश में नूंह जिला कोरोना का केंद्र बना हुआ है. जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है.

वहीं रविवार को नूंह जिले से राहत भरी खबर सामने आई है. नूंह में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. पिछले 48 घंटे में कोई नया केस सामने नहीं आने के चलते इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं 57 कोरोना केसों में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

नूंह से राहत भरी खबर, रविवार को नहीं हुआ कोरोना के मामलों में इजाफा

नूंह में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 49 रह गई है. सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित कुछ लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों का संबंध तबलीगी जमात से था. फिलहाल स्वस्थ हुए लोगों को मालब गांव के एकांतवास में 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर रखा गया है.

कोरोना को हराने वाले लोग केरल, साउथ अफ्रीका, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नूंह जिले में करीब 2254 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 380 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल सर्विलांस पर 1874 लोगों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 1364 लोगों के सैंपल ले चुका है. जिन्हें जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजा गया है. जिनमें से 1232 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 49 केस एक्टिव हैं. साथ ही 8 मरीजों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं करीब 75 केसों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और अल आफ़िया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में करीब 49 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनमें से करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.