नूंहः हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में जिला कार्यालयों पर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह मनाएगी. कांग्रेस पहली बार ऐसा कदम उठाने जा रही है. आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ये कार्यक्रम करने जा रही है. ये जानकारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और नूंह से विधायक आफताब अहमद ने दी.
जिला कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस मनाएंगे कांग्रेस नेता
आफताब अहमद ने बताया कि संविधान की मजबूती के लिए यह कदम उठाया जाएगा. तमाम कांग्रेस जन इस दिन जिला कार्यालयों पर एकत्रित होकर गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे. आपको बता दें कि मेवात जिले का गठन 2005 में हुआ था. भाजपा सरकार ने जिले का नाम बदलकर नूंह कर दिया.
नूंह में पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पर मनेगा गणतंत्र दिवस
जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल नहीं होकर अलग से गणतंत्र दिवस समारोह मनाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में विदेशी फैला रहे हैं नशे का जाल, अफ्रीकी और बांग्लादेशियों की संख्या ज्यादा!