नूंह: कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उपनेता और विधायक आफताब अहमद ने सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने कार्यक्रमों-योजनाओं का प्रचार करना चाहिए लेकिन इसमें सरकार का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन का प्रचार हो रहा है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
आफताब अहमद ने कहा कि पार्टी के लिए जो प्रचार किया जा रहा है हम उसका विरोध कर रहे हैं. इसके कार्यक्रम सरकार के नहीं दिखते बल्कि संगठन के दिखते हैं. उपर से अधिकारियों का भी दुरुपयोग हो रहा है. अगर यह प्रचार अच्छे संदर्भ में किया जाता तो हम उसका स्वागत करते लेकिन सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा ना होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रचार यात्रा बन गई है.
इसके अलावा आफताब अहमद ने सरकार के कामकाज को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में प्रवास करते हैं. उनके बड़े - बड़े नेता और अध्यक्ष आकर यहां दावे करते हैं. लेकिन जब बात विकास की आती है तो ना तो सरकार फेल हो जाती है. ऐसा लगता है कि इस इलाके के साथ विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए खूनी सड़क बन चुका है. हजारों लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान जा चुकी हैं. वाहनों की संख्या अधिक है. जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. हमने इसका सवाल विधानसभा में लगाया था. जब तक फोर लेन नहीं बन जाता तब कम से कम इसकी मरम्मत तो कर दी जाए. उन्होंने कहा कि कंवरसिका, मालब, सोहना इत्यादि में मार्ग की हालत बद से बदतर है.
कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना जन आक्रोश रैली हर विधानसभा क्षेत्र में करने की तैयारी की है. उसी तर्ज पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भी होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को करनाल में, 2 जनवरी को नूंह में, 3 जनवरी को फरीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में पार्टी के कार्यक्रम चलेंगे. जहां तक संगठन की बात है तो हम बहुत ज्यादा निकट है. बहुत जल्दी संगठन वजूद में आएगा. जिला से लेकर प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.
भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के विवाद को लेकर सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संवेदना उनके लिए कोई मायने नहीं रखती. उनके लिए मायने रखता है चुनाव. जंतर-मंतर पर जब हमारे हरियाणा के खिलाड़ी खासकर महिला खिलाड़ी बैठी रही, तब कोई संज्ञान में नहीं लिया गया. लेकिन अब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गए हैं तब केंद्र सरकार हरकत में नजर आ रही है. खिलाडियों का मेडल वापस करना या संन्यास का ऐलान करना बहुत दुखद है.
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, सुनिए क्या कहा
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी पर बरसे आफताब अहमद, कहा- सांसद पर हो कड़ी कार्रवाई, पीएम मोदी मांगें माफी
ये भी पढ़ें- मामन खान की रिहाई के बाद बोले आफताब अहमद, हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार, हमें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा