ETV Bharat / state

नूंह: हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस ऑब्जर्वर - कैप्टन अजय यादव कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक

हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अपने ऑब्जर्वर मैदान में उतार दिए हैं. दो ऑब्जर्वर 27 मार्च तक आलाकमान को मेवात जिले की रिपोर्ट सौंपेंगे.

Captain Ajay Yadav meeting Congress workers
Captain Ajay Yadav meeting Congress workers
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:43 PM IST

नूंह: हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अपने ऑब्जर्वर मैदान में उतार दिए हैं. बुधवार को नूंह जिले के लिए ऑब्जर्वर व सह ऑब्जर्वर बनाए गए दोनों कांग्रेस नेता रेस्ट हाउस नूंह पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की.

दोनों ऑब्जर्वर इसी माह 27 मार्च तक आलाकमान को मेवात जिले की रिपोर्ट सौंपेंगे. होली पर्व के आसपास प्रदेश, जिला, ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. डॉ अब्दुल आजाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वापसी की है.

संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी आलाकमान ने दी है. जल्द ही कई दिन मेवात में गुजारने तथा कार्यकर्ताओं से राय शुमारी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. लोकसभा उम्मीदवार रहे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 5 राज्यों में असम सहित के राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में उनके विधायक पुत्र चिरंजीव राव जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा

मेवात के लोगों ने उन्हें बड़ी संख्या में वोट दिया था. इसलिए उनका यहां आना जरूरी था. आफताब अहमद उप नेता विधायक दल ने माना कि संगठन विस्तार में देरी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. संगठन मजबूत होगा तो अच्छे नतीजे आएंगे.

नूंह: हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अपने ऑब्जर्वर मैदान में उतार दिए हैं. बुधवार को नूंह जिले के लिए ऑब्जर्वर व सह ऑब्जर्वर बनाए गए दोनों कांग्रेस नेता रेस्ट हाउस नूंह पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की.

दोनों ऑब्जर्वर इसी माह 27 मार्च तक आलाकमान को मेवात जिले की रिपोर्ट सौंपेंगे. होली पर्व के आसपास प्रदेश, जिला, ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. डॉ अब्दुल आजाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वापसी की है.

संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी आलाकमान ने दी है. जल्द ही कई दिन मेवात में गुजारने तथा कार्यकर्ताओं से राय शुमारी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. लोकसभा उम्मीदवार रहे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 5 राज्यों में असम सहित के राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में उनके विधायक पुत्र चिरंजीव राव जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा

मेवात के लोगों ने उन्हें बड़ी संख्या में वोट दिया था. इसलिए उनका यहां आना जरूरी था. आफताब अहमद उप नेता विधायक दल ने माना कि संगठन विस्तार में देरी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. संगठन मजबूत होगा तो अच्छे नतीजे आएंगे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.