ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

विदेश से पढ़कर लौटी नूंह की बेटी नौक्षम चौधरी ने टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

bjp candidate nauksham chaudhary
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:52 PM IST

नूंह: ईटीवी भारत से खास बातचीत में नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बहुत प्रभावित हैं. इसके साथ ही टिकट मिलने पर उन्होंने पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के ताम बड़े नेताओं का धन्यवाद किया.

'चुनाव में पहली प्राथमिकता शिक्षा'

चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए नौक्षम चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में उनका सबसे पहला मुद्दा शिक्षा होगी. इसके साथ ही जीत जाने पर वे लोगों को रोजगार, बिजली-पानी और गांव में नहर के पानी की सुविधा कराएंगी. उन्होंने कहा शिक्षा उनका हथियार रहा है और वे इसी को सभी आम लोगों का हथियार बनाना चाहती हैं.

बता दें कि विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी गांव पैमाखेड़ा की रहने वाली हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पुन्हाना से उनको टिकट दिया है. नौक्षम चौधरी बीजेपी की युवा नेता हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है.

उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , देखें वीडियो

विदेश से लौटकर पेश की टिकट की दावेदारी
नौक्षम चौधरी की उम्र 28 साल है. मिरांडा कॉलेज दिल्ली में छात्र संघ नेता रही नौक्षम चौधरी को राजनीति का शौक वहीं से लगा. मिरांडा कॉलेज के बाद नौक्षम चौधरी विदेश में 3 साल तक रही और अब वापस अपने देश लौटकर नूंह के पुन्हाना हल्के से अपनी दावेदारी पेश की, जिसे बाद बीजेपी ने उनको टिकट दे दिया. नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती है. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतर आई हैं.

ये भी पढ़े:-नूंहः विदेश की नौकरी छोड़ चुनावी रण में उतरीं नौक्षम चौधरी, बीजेपी से ठोंका टिकट का दावा

कितनी आसान होगी नौक्षम चौधरी की राह ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी को बीजेपी की ओर से टिकट देने पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है.

नूंह: ईटीवी भारत से खास बातचीत में नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बहुत प्रभावित हैं. इसके साथ ही टिकट मिलने पर उन्होंने पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के ताम बड़े नेताओं का धन्यवाद किया.

'चुनाव में पहली प्राथमिकता शिक्षा'

चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए नौक्षम चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में उनका सबसे पहला मुद्दा शिक्षा होगी. इसके साथ ही जीत जाने पर वे लोगों को रोजगार, बिजली-पानी और गांव में नहर के पानी की सुविधा कराएंगी. उन्होंने कहा शिक्षा उनका हथियार रहा है और वे इसी को सभी आम लोगों का हथियार बनाना चाहती हैं.

बता दें कि विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी गांव पैमाखेड़ा की रहने वाली हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पुन्हाना से उनको टिकट दिया है. नौक्षम चौधरी बीजेपी की युवा नेता हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है.

उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , देखें वीडियो

विदेश से लौटकर पेश की टिकट की दावेदारी
नौक्षम चौधरी की उम्र 28 साल है. मिरांडा कॉलेज दिल्ली में छात्र संघ नेता रही नौक्षम चौधरी को राजनीति का शौक वहीं से लगा. मिरांडा कॉलेज के बाद नौक्षम चौधरी विदेश में 3 साल तक रही और अब वापस अपने देश लौटकर नूंह के पुन्हाना हल्के से अपनी दावेदारी पेश की, जिसे बाद बीजेपी ने उनको टिकट दे दिया. नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती है. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतर आई हैं.

ये भी पढ़े:-नूंहः विदेश की नौकरी छोड़ चुनावी रण में उतरीं नौक्षम चौधरी, बीजेपी से ठोंका टिकट का दावा

कितनी आसान होगी नौक्षम चौधरी की राह ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी को बीजेपी की ओर से टिकट देने पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नौक्षम चौधरी से खास बातचीत
पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने भाजपा टिकट मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह , प्रभारी अनिल जैन , सीएम मनोहर लाल , प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला इत्यादि के अलावा स्थानीय नेता गौसेवा आयोग के चैयरमेन भानीराम मंगला का आभार जताया।
नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली - पानी , नहरी पानी , विश्वविद्यालय , रोजगार के साधन मुहैया कराना , शिक्षा के बुनियादी ढांचे के साथ - साथ , टीचरों की कमी को पूरा करना खासकर पुन्हाना में जरुरी है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य मिला है , शिक्षा से वंचित रहे इलाके को कैसे आगे लाया जा सके। नौक्षम चौधरी के मुताबिक विदेश से वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा से जुडी थी। उस समय मैंने कहा कि अगर भाजपा नेतृत्व मुझे योग्य समझता है , तो चुनावी मैदान में उतारेगा। उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं पुन्हाना में भाजपा का चेहरा बनी। उनको किसी दल या नेता से चुनौती नहीं है। चुनौती आम आवाम से होती है। हर वर्ग से सहयोग - सम्मान उन्हें मिल रहा है। जीत - हार का मामला तो बाद का है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 26 वर्ष की आयु में 22 -23 साल सिर्फ पढाई में उन्होंने लगाए। नौक्षम चौधरी ने कहा कि दसवीं तक चंडीगढ़ , बारहवीं तक करनाल , बीए डीयू दिल्ली तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे विलायत में कई वर्षों तक पढ़ी , उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की बेटी के साथ शिक्षा हांसिल करने तथा दोस्ती की जो खबरें इलाके में चल रही हैं। उनमें कोई दम नहीं है।
बाइट;- नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नौक्षम चौधरी से खास बातचीत
पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने भाजपा टिकट मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह , प्रभारी अनिल जैन , सीएम मनोहर लाल , प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला इत्यादि के अलावा स्थानीय नेता गौसेवा आयोग के चैयरमेन भानीराम मंगला का आभार जताया।
नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली - पानी , नहरी पानी , विश्वविद्यालय , रोजगार के साधन मुहैया कराना , शिक्षा के बुनियादी ढांचे के साथ - साथ , टीचरों की कमी को पूरा करना खासकर पुन्हाना में जरुरी है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य मिला है , शिक्षा से वंचित रहे इलाके को कैसे आगे लाया जा सके। नौक्षम चौधरी के मुताबिक विदेश से वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा से जुडी थी। उस समय मैंने कहा कि अगर भाजपा नेतृत्व मुझे योग्य समझता है , तो चुनावी मैदान में उतारेगा। उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं पुन्हाना में भाजपा का चेहरा बनी। उनको किसी दल या नेता से चुनौती नहीं है। चुनौती आम आवाम से होती है। हर वर्ग से सहयोग - सम्मान उन्हें मिल रहा है। जीत - हार का मामला तो बाद का है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 26 वर्ष की आयु में 22 -23 साल सिर्फ पढाई में उन्होंने लगाए। नौक्षम चौधरी ने कहा कि दसवीं तक चंडीगढ़ , बारहवीं तक करनाल , बीए डीयू दिल्ली तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे विलायत में कई वर्षों तक पढ़ी , उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की बेटी के साथ शिक्षा हांसिल करने तथा दोस्ती की जो खबरें इलाके में चल रही हैं। उनमें कोई दम नहीं है।
बाइट;- नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- नौक्षम चौधरी से खास बातचीत
पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने भाजपा टिकट मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह , प्रभारी अनिल जैन , सीएम मनोहर लाल , प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला इत्यादि के अलावा स्थानीय नेता गौसेवा आयोग के चैयरमेन भानीराम मंगला का आभार जताया।
नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली - पानी , नहरी पानी , विश्वविद्यालय , रोजगार के साधन मुहैया कराना , शिक्षा के बुनियादी ढांचे के साथ - साथ , टीचरों की कमी को पूरा करना खासकर पुन्हाना में जरुरी है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य मिला है , शिक्षा से वंचित रहे इलाके को कैसे आगे लाया जा सके। नौक्षम चौधरी के मुताबिक विदेश से वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा से जुडी थी। उस समय मैंने कहा कि अगर भाजपा नेतृत्व मुझे योग्य समझता है , तो चुनावी मैदान में उतारेगा। उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं पुन्हाना में भाजपा का चेहरा बनी। उनको किसी दल या नेता से चुनौती नहीं है। चुनौती आम आवाम से होती है। हर वर्ग से सहयोग - सम्मान उन्हें मिल रहा है। जीत - हार का मामला तो बाद का है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 26 वर्ष की आयु में 22 -23 साल सिर्फ पढाई में उन्होंने लगाए। नौक्षम चौधरी ने कहा कि दसवीं तक चंडीगढ़ , बारहवीं तक करनाल , बीए डीयू दिल्ली तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे विलायत में कई वर्षों तक पढ़ी , उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की बेटी के साथ शिक्षा हांसिल करने तथा दोस्ती की जो खबरें इलाके में चल रही हैं। उनमें कोई दम नहीं है।
बाइट;- नौक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.