ETV Bharat / state

सड़क पर काल बनकर दौड़ी बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 सगे भाइयों की मौत, एक घायल - हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज

Accident on Jurheda Punhana Road: नूंह जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मृतक राजस्थान में एक फर्नीचर की दुकान चलाते थे. रोज की तरह वो सुबह काम पर जा रहे थे.

Accident on Jurheda Punhana road
Accident on Jurheda Punhana road
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:16 PM IST

सड़क पर काल बनकर दौड़ी बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर

नूंह: राजस्थान सीमा के नजदीक जुरहेड़ा-पुनहाना मार्ग पर बोलेरो गाड़ी ने बाइक से जा रहे 3 सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहा है. घायल को पहले राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया.

पुनहाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बोलेरो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस ने देर शाम अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से दोनों शवों का पंचनामा कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Nuh: सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल

Accident on Jurheda Punhana Road
दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है.

जानकारी के अनुसार धर्म सिंह (उम्र 31 वर्ष), धर्मवीर (उम्र 28 साल) और अमित (उम्र 24 साल) की राजस्थान में फर्नीचर की दुकान है. रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह भी तीनों भाई एक बाइक पर सवार होकर रहीडा गांव से राजस्थान के जुरहेड़ा में अपनी फर्नीचर की दुकान पर जा रहे थे. जब उनकी बाइक जुरहेड़ा के नजदीक खेड़ला पुल के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि धर्म सिंह और धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया.

टक्कर मारने वाली बोलेरो का नंबर RJ5 TA 2361 है. स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. मृतक धर्म सिंह और धर्म वीर दोनों भाई शादीशुदा थे. जिनका परिवार अब उजड़ चुका है. एक ही परिवार में इतना बड़ा हादसा होने से गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने फिलहाल बोलेरो ड्राइव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दर्दनाक हादसा: ट्रक और ऑटो में टक्कर, 7 लोगों की मौत की खबर, 4 गंभीर रूप से घायल

सड़क पर काल बनकर दौड़ी बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर

नूंह: राजस्थान सीमा के नजदीक जुरहेड़ा-पुनहाना मार्ग पर बोलेरो गाड़ी ने बाइक से जा रहे 3 सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहा है. घायल को पहले राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया.

पुनहाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बोलेरो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस ने देर शाम अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से दोनों शवों का पंचनामा कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Nuh: सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल

Accident on Jurheda Punhana Road
दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है.

जानकारी के अनुसार धर्म सिंह (उम्र 31 वर्ष), धर्मवीर (उम्र 28 साल) और अमित (उम्र 24 साल) की राजस्थान में फर्नीचर की दुकान है. रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह भी तीनों भाई एक बाइक पर सवार होकर रहीडा गांव से राजस्थान के जुरहेड़ा में अपनी फर्नीचर की दुकान पर जा रहे थे. जब उनकी बाइक जुरहेड़ा के नजदीक खेड़ला पुल के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि धर्म सिंह और धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया.

टक्कर मारने वाली बोलेरो का नंबर RJ5 TA 2361 है. स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. मृतक धर्म सिंह और धर्म वीर दोनों भाई शादीशुदा थे. जिनका परिवार अब उजड़ चुका है. एक ही परिवार में इतना बड़ा हादसा होने से गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने फिलहाल बोलेरो ड्राइव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दर्दनाक हादसा: ट्रक और ऑटो में टक्कर, 7 लोगों की मौत की खबर, 4 गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.