ETV Bharat / state

गर्भवती महिला समेत नूंह में मिले 5 नए कोरोना मरीज

नूंह जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है और 5 नए मरीज सामने आए हैं. इस समय जिले में 12 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

5 new corona patient found in nuh
कोरोना संक्रमित मरीज नूंह
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 5:11 PM IST

नूंह: मंगलवार को नूंह में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं. ये जो पांच नए मरीज मिले हैं, तावडू भाजलाका, बिस्सर अकबरपुर, भिरावटी और रेहना गांव के रहने वाले हैं. इन पांच मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. जिनमें से 2 मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और दो मरीज अल आफिया अस्पताल में भर्ती किये गए हैं. जबकि 8 को होम आइसोलेट किया गया है.

तावडू शहर का मरीज गुरुग्राम के पारस अस्पताल में इलाज के लिए आया था. वहीं पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भाजलाका गांव का मरीज तावडू शहर में ही रहता है और गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है. बिस्सर अकबरपुर गांव का मरीज गांव में ही पॉजिटिव व्यक्ति के घर हुई पार्टी में गया था.

रेहना गांव की एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. ये महिला नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आई थी. जहां इस महिला की जांच सीबी नेट मशीन से की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मशीन से किसी भी मरीज की रिपोर्ट 1 से दो घंटे में आ जाती है. वहीं भिरावटी गांव में मिले नए केस की हिस्ट्री और जो नए मरीज पाए गए हैं, उनकी संपर्क हिस्टी खंगाली जा रही है.

आपको बता दें कि नूह जिले में करीब 6288 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3648 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2640 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5334 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे. जिनमें से 5218 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 78 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 35 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में सोमवार को मिले 129 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत

नूंह: मंगलवार को नूंह में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं. ये जो पांच नए मरीज मिले हैं, तावडू भाजलाका, बिस्सर अकबरपुर, भिरावटी और रेहना गांव के रहने वाले हैं. इन पांच मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. जिनमें से 2 मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और दो मरीज अल आफिया अस्पताल में भर्ती किये गए हैं. जबकि 8 को होम आइसोलेट किया गया है.

तावडू शहर का मरीज गुरुग्राम के पारस अस्पताल में इलाज के लिए आया था. वहीं पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भाजलाका गांव का मरीज तावडू शहर में ही रहता है और गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है. बिस्सर अकबरपुर गांव का मरीज गांव में ही पॉजिटिव व्यक्ति के घर हुई पार्टी में गया था.

रेहना गांव की एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. ये महिला नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आई थी. जहां इस महिला की जांच सीबी नेट मशीन से की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मशीन से किसी भी मरीज की रिपोर्ट 1 से दो घंटे में आ जाती है. वहीं भिरावटी गांव में मिले नए केस की हिस्ट्री और जो नए मरीज पाए गए हैं, उनकी संपर्क हिस्टी खंगाली जा रही है.

आपको बता दें कि नूह जिले में करीब 6288 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3648 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2640 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5334 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे. जिनमें से 5218 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 78 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 35 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में सोमवार को मिले 129 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.