ETV Bharat / state

मतगणना से पहले अधिकारियों का प्रशिक्षण, 22 मई को फाइनल रिहर्सल

मतदान के बाद अब चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए मंगलवार को जिले में 23 मई को होने वाली मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया.

author img

By

Published : May 21, 2019, 2:24 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

महेंद्रगढ़ः मतदान के बाद अब चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए मंगलवार को जिले में 2019 की होने वाली मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

22 मई को होगी फाइनल रिहर्सल
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 23 मई को पीआर सेंटर और आईटीआई गर्ल्स में चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. उसी के लिए आज एक संयुक्त प्रशिक्षण था. 22 मई को होने वाले प्रशिक्षण में सभी को विधानसभा वाइज ड्यूटी बताई जाएगी. ये प्रक्रिया रेंडमाइजेशन में ऑब्जर्वर की उपस्थिति में होगी. 23 मई को मतगणना के दिन सभी को संबंधित टेबल की ड्यूटी सुबह सौंपी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को सुबह साढ़े 6 बजे तक मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा.

मामले की जानकारी देंती निर्वाचन अधिकारी

नारनौल विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 13 टेबल
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगेंगे. वहीं बात करें नारनौल विधानसभा क्षेत्र की तो यहां 13 टेबल लगाई जाएंगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सहायक तथा मतगणना सुपरवाइजर होगा. जिले में कुल 240 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है. इनमें 20 फीसदी अतिरिक्त स्टाफ भी है.

मतगणना केंद्र पर रहेगी कड़ी नजर
केंद्र पर संबंधित एआरओ मौजूद रहेगा जो अपने केंद्र पर मतणना पर नजर रखेगा. सभी टेबल पर राजनीतिक पार्टियों के एजेंट मौजूद रहेंगे. जो हॉल में लगाई गई लोहे की जाली की दूसरी तरफ रहेंगे. इस मौके पर उपायुक्त ने कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना करने तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनने के तरीके बताए. साथ ही उन्होंने संबंधित कागजी कार्रवाई के बारे में भी विस्तार से बताया.

महेंद्रगढ़ः मतदान के बाद अब चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए मंगलवार को जिले में 2019 की होने वाली मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

22 मई को होगी फाइनल रिहर्सल
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 23 मई को पीआर सेंटर और आईटीआई गर्ल्स में चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. उसी के लिए आज एक संयुक्त प्रशिक्षण था. 22 मई को होने वाले प्रशिक्षण में सभी को विधानसभा वाइज ड्यूटी बताई जाएगी. ये प्रक्रिया रेंडमाइजेशन में ऑब्जर्वर की उपस्थिति में होगी. 23 मई को मतगणना के दिन सभी को संबंधित टेबल की ड्यूटी सुबह सौंपी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को सुबह साढ़े 6 बजे तक मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा.

मामले की जानकारी देंती निर्वाचन अधिकारी

नारनौल विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 13 टेबल
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगेंगे. वहीं बात करें नारनौल विधानसभा क्षेत्र की तो यहां 13 टेबल लगाई जाएंगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सहायक तथा मतगणना सुपरवाइजर होगा. जिले में कुल 240 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है. इनमें 20 फीसदी अतिरिक्त स्टाफ भी है.

मतगणना केंद्र पर रहेगी कड़ी नजर
केंद्र पर संबंधित एआरओ मौजूद रहेगा जो अपने केंद्र पर मतणना पर नजर रखेगा. सभी टेबल पर राजनीतिक पार्टियों के एजेंट मौजूद रहेंगे. जो हॉल में लगाई गई लोहे की जाली की दूसरी तरफ रहेंगे. इस मौके पर उपायुक्त ने कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना करने तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनने के तरीके बताए. साथ ही उन्होंने संबंधित कागजी कार्रवाई के बारे में भी विस्तार से बताया.

Intro:मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण

चुनावों में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया : उपायुक्त

22 मई को होगी अंतिम ट्रेनिंग


नारनौल, 20 मई। किसी भी प्रजातांत्रिक देश में चुनावों के बाद मतगणना सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है। इस काम में अधिकारी किसी भी तरह की कोताही न बरतें। इस दौरान पूरी तरह से गंभीर रहें। हमेशा की तरह अपनी निष्पक्षता बनाए रखें। ये निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने आज स्थानीय सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2019 की होने वाली मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए। 




Body:उपायुक्त ने कहा कि आगामी 23 मई को पीआर सेंटर व आईटीआई गल्र्ज में चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। आज का यह संयुक्त प्रशिक्षण था। 22 मई को होने वाले प्रशिक्षण में सभी को विधानसभा वाइज ड्ïयूटी बताई जाएगी। यह प्रक्रिया रेंडमाइजेशन में आब्जर्वर की उपस्थित में होगी। 23 मई को मतगणना के दिन सभी को संबंधित टेबल की ड्ïयूटी सुबह सौंपी जाएगी। इसके लिए आपको हर हाल में सुबह 6.30 तक मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। 


Conclusion:उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगेंगे। केवल नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 13 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक तथा मतगणना सुपरवाइजर होगा। जिले में कुल 240 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 20 फीसदी अतिरिक्त स्टाफ भी है। केंद्र पर संबंधित एआरओ मौजूद रहेगा जो अपने केंद्र पर मतणना पर नजर रखेगा। सभी टेबल पर राजनीतिक पार्टियों के एजेंट मौजूद रहेंगे। जो हॉल में लगाई गई लोहे की जाली की दूसरी तरफ रहेंगे। 

इस मौके पर कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना करने तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने संबंधित कागजी कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग की वेबसाइट से हैंडबुक डाउनलोड करके उसमें मतगणना से संबंधित प्रक्रियाओं को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.