महेंद्रगढ़: बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से देश में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है. एक तरफ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो 'सांसों की सौदागरी' करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. महेंद्रगढ़ में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकते हुए पुलिस और सीएम फ्लाइंग के खुफिया विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
महेंद्रगढ़ के खुफिया विभाग को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और जमाखोरी की सूचना मिली थी. इस पर विभाग ने सीएम फ्लाइंग और पुलिस को साथ लिया और छापेमारी शुरू की. इस दौरान सिंघाना रोड से महेंद्रगढ़ रोड की ओर जाते हुए एक गाड़ी को काबू किया गया. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर बड़ी तदाद में थे. वहीं पूछताछ में पता लगा की गोदाम में भी सिलेंडर रखे हैं.
ये भी पढ़िए: 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए
सीएम फ्लाइंग और खुफिया विभाग की टीम गोदाम पर पहुंची. जहां पर भारी मात्रा में सिलेंडरों की जमाखोरी की हुई थी. मौके पर ड्रग्स नियंत्रण बोर्ड की टीम को सूचना दी गई और मौके से भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़े गए.