महेंद्रगढ़ : 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र शुरू हो गया है. जिसे लेकर प्रदेश के लोगों की अलग अलग राय है. महेंद्रगढ़ के नारनौल में लोगों की बजट सत्र को लेकर अलग-अलग राय है.बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र को लेकर लोगों की अलग-अलग राय बनी हुई है. इस बारे में जब आम जन की राय जानने की कोशिश की गई तो कुछ लोगों का कहना हैं कि फिलहाल बीजेपी इलेक्शन मोड पर है.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा जनता से झूठे वायदे किेए जा रहे है. अगर सरकार को कुछ करना ही था तो इससे पहले भी 4 बजट पेश कर हो चुके हैं अभी तक कुछ क्यों नहीं किया.लोगों की राय हैं कि सरकार जनता को लॉलीपॉप देकर गुमराह कर रही है. उनका कहना हैं कि एम्स बनाना जैसे सभी झूठे वादे हैं. आमजन का कहना हैं कि बजट तो फिलहाल आया नहीं. लेकिन सरकार की मंशा सभी वर्गो को खुश करने की है, ताकि फिर से सत्ता में आ सके. उन्होंने कहा कि सरकार केवल लीपापोती कर रही है.