महेंद्रगढ़: नारनौल पुलिस ने 7 से ज्यादा केसों में वांछित चल रहे दो बदमाशों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. बदमाश विक्की उर्फ विक्रांत और विक्रम उर्फ बरडू पर ये इनाम रखा गया है. पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि विक्की और विक्रम को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है.
दो बदमाशों पर 10-10 हजार का इनाम
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने जानकारी दी कि दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाघव साउथ रेंज रेवाड़ी को पत्र लिखकर इनके ऊपर इनाम रखने की सिफारिश की थी. पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर इन दोनों बदमाशों के ऊपर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से वांछित बदमाशों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. इसके तहत जगह-जगह छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है. छापेमारी के बाद भी जो बदमाश बच गए हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से इनाम रखा जा रहा है.