महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नांगल सिरोही में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार सैनिक और उसके पुलिसकर्मी भाई की मौत हो गई. दोनों भाई किसी काम से महेंद्रगढ़ गए हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, कार को आर्मी जवान राज सिंह चला रहे थे, जो छुट्टी पर इन दिनों घर आए हुए थे. कार में राज सिंह के बड़े भाई कुलदीप भी थे, जो हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम में थी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: भयानक एक्सीडेंट में RSS के प्रांत संघचालक के बेटे की मौत, एक किलोमीटर तक घिसटती चली गई कार
महेंद्रगढ़ से जाते समय राज सिंह का बेटा राहुल कुमार भी बाइक से कार के पीछे-पीछे जा रहा था. राहुल के अनुसार कार नांगल सिरोही क्रॉस करके बालाजी पेट्रोल पंप के करीब पहुंची थी. तभी तेज गति और लापरवाही से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रॉले में फंस गई और काफी दूर घिसती हुई चली गई.
ये भी पढ़िए: करनाल में बाइक सवार दंपत्ति को ट्राला ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग
वहीं मौका पाकर ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया, जबकि राहुल ने आसपास के लोगों की मदद से अपने पिता और चाचा को बाहर निकाला और महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल लेकर गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.