ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण - रामबिलास शर्मा न्यूज

2019 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ एक बार फिर दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच के कड़े मुकाबले का गवाह बनने वाला है. बीजेपी के रामबिलास शर्मा और कांग्रेस के राव दान सिंह के बीच ये लगातार छठी चुनावी लड़ाई होगी. पिछले पांच चुनावों में राव दान सिंह ने तीन बार और रामबिलास शर्मा ने दो बार जीत दर्ज की. रामबिलास शर्मा ने 2014 के चुनाव में राव दान को हराया था.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 2014 का चुनावी परिणाम
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:18 AM IST

महेंद्रगढ़ः महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस बार महेंद्रगढ़ में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 6ठीं बार रामबिलास शर्मा और राव दान सिंह आमने-सामने होंगे. बीजेपी के राम बिलास शर्मा यहां के निवर्तमान विधायक हैं. जो हरियाणा कैबिनेट में भी मंत्री हैं.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठवीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज

2014 का चुनावी परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में राम बिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.

mahendragarh constituency
महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 2014 का चुनावी परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से रामबिलास शर्मा एक बार फिर उतरे हैं तो कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे दान सिंह राव पर दांव लगाया है.

ये भी पढ़ेंः क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

महेंद्रगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता

21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 223 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 191085 मतदाता हैं. महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलियों के तौर पर कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. सभी प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे खर्च की निगरानी की जा रही ह. चुनाव ऑब्जर्वर प्रचार अभियान पर भी निगाहें बनाए हुए हैं.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 2014 का चुनावी परिणामः

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 83724 राव दान सिंह (कांग्रेस) 49233
2009 राव दान सिंह (कांग्रेस) 42286 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 36833
2005 राव दान सिंह (कांग्रेस) 59128 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 38479
2000 राव दान सिंह (कांग्रेस) 68472 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 29622
1996 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 19015 राव दान सिंह (कांग्रेस) 15307

ये भी पढ़ेंः जानें 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण

महेंद्रगढ़ः महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस बार महेंद्रगढ़ में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 6ठीं बार रामबिलास शर्मा और राव दान सिंह आमने-सामने होंगे. बीजेपी के राम बिलास शर्मा यहां के निवर्तमान विधायक हैं. जो हरियाणा कैबिनेट में भी मंत्री हैं.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठवीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज

2014 का चुनावी परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में राम बिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.

mahendragarh constituency
महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 2014 का चुनावी परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से रामबिलास शर्मा एक बार फिर उतरे हैं तो कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे दान सिंह राव पर दांव लगाया है.

ये भी पढ़ेंः क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

महेंद्रगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता

21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 223 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 191085 मतदाता हैं. महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलियों के तौर पर कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. सभी प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे खर्च की निगरानी की जा रही ह. चुनाव ऑब्जर्वर प्रचार अभियान पर भी निगाहें बनाए हुए हैं.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 2014 का चुनावी परिणामः

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 83724 राव दान सिंह (कांग्रेस) 49233
2009 राव दान सिंह (कांग्रेस) 42286 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 36833
2005 राव दान सिंह (कांग्रेस) 59128 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 38479
2000 राव दान सिंह (कांग्रेस) 68472 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 29622
1996 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 19015 राव दान सिंह (कांग्रेस) 15307

ये भी पढ़ेंः जानें 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.